International Labor Day: "1 मई को सरकारी अवकाश घोषित करेंगे, एमपी में बनेगी कांग्रेस सरकार!"

International Labor Day पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भोपाल के गोविंदपुरा में कहा एमपी में कांग्रेस सरकर बनेगी। 1 मई को सरकारी अवकाश घोषित करेंगे।

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ ने किया दावा, मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार और अन्याय में देश में सबसे आगे

भोपाल। International Labor Day पीसीसी चीफ कमलनाथKamal Nath  ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकर बनने और अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को लेकर बड़ी घोषणा की है। दरअसल, कांग्रेस Congress के दिग्गज नेता कमलनाथ ने कहा है कि "मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आएगी, इसमें कोई शक नहीं है।" वहीं उन्होंने घोषणा की है कि एमपी में कांग्रेस सरकार बनते ही अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस, 1 मई को सरकारी अवकाश घोषित करेंगे।

यह भी पढ़ें - PM Modi Rockstar: कैसे दिखते अगर पीएम नरेंद्र मोदी कोई रॉकस्टार होते? देखें AI की लेटेस्ट तस्वीर

गोविंदपुरा विधानसभा में सभा को किया संबोधित

यह बात पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ Kamal Nath ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस International Labor Day पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा Congress में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक मजदूर सम्मान चाहता है। हम मजदूरों के लिए सम्मान देंगे।

यह भी पढ़ें - MP Doctor Strike: बढ़ेगी मरीजों की परेशानी, 3 मई से अस्पतालों में नहीं मिलेगा इलाज!

बता दें कि मध्य प्रदेश की जिस विधानसभा सीट पर पीसीसी चीफ कमलनाथ बोल रहे थे, उसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है और कांग्रेस इस गढ़ के लिए आने वाले चुनाव में भेदना चाहती है। यहां सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ Kamal Nath ने गोविंदपुरा से जुड़ी अपनी और कांग्रेस Congress पार्टी के कुछ पुरानी बातें भी साझा कीं।

कमलनाथ ने किया ट्वीट

कमलनाथ Kamal Nath ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस International Labor Day पर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि- "सभी श्रमिक भाई बहनों को श्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके मेहनत और पसीने से ही इस संसार का नवनिर्माण होता है। आपके अधिकारों की रक्षा करना सभ्य समाज का दायित्व है।"

यह भी पढ़ें -Supreme Court on Marriage: नहीं भर पाए रिश्तों में दरार कपल तो खत्म होगी शादी, जानिए सुप्रीम कोर्ट का बयान

दरअसल, राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक मध्य प्रदेश में आने वाला चुनाव कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ने वाली है। बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी कमलनाथ को लेकर कहा था कि वे फिर राम बनेंगे, जिसके बाद से यह तय माना जा रहा है कि 2023 का कांग्रेस Congress कमलनाथ Kamal Nath के भरोसे लड़ेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article