International Flights Reopen: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों में बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज यानि रविवार से International Flights Reopen अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरु होने जा रही है जिसमें भारत से शुरू होने वाली ये उड़ाने 40 देशों के लिए 6 भारतीय और 60 विदेशी एयरलाइंस के विमानों के लिए उड़ान भरेगी। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि, भारत से करीबन 3,249 वीकली फ्लाइट्स उड़ेंगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी जानकारी
इसे लेकर हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी से आई जानकारी में बताया गया कि, कोरोना काल से पहले सभी देशों में फ्लाइट्स चलती थी लेकिन बीते दो सालों से कोरोना का असर फ्लाइट्स के आवागमन पर पड़ा है जिसके चलते अब कोरोना का असर कम होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सीटें खाली छोड़ने और PPE किट पहनने जैसी सभी पाबंदियां हटा दी गई है। इसके अलावा सरकार की घोषणा होने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग में 30 फीसदी और पूछताछ में 170 फीसदी तक वृद्धि दर्ज की गई है।
आज से सारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अपनी 100% क्षमता से खुल चुकी हैं। आज देश में गर्मी के अनुसूची के आधार पर 135 नई उडानों का उद्घाटन किया है। उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ के साथ मैंने गोरखपुर-वाराणसी की उडान की शुरूआत की है: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया pic.twitter.com/yxomVG9jgV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022
यूरोप हॉलिडे सीजन का है दौर
आपको बताते चलें कि, इन दिनों भारत में भारत में इस वक्त यूरोप हॉलिडे सीजन है। मिडिल ईस्ट में RT-PCR टेस्ट और एक दिन क्वारैंटाइन जरूरी होने से लोग वहां जाने से बच रहे हैं। इसे लेकर इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के महाराष्ट्र, दादर नगर हवेली और दमन क्षेत्र के चेयरमैन जितेंद्र केजरीवाल ने बताया, लोगों ने इंटरनेशनल बिजनेस और एक्जीबिशन ट्रैवल करना शुरू किया है।