Amazing Facts About YouTube: आज के समय में किसी का भी मोबाइल हो उसमें आपको यूट्यूब जरूर मिलेगा। utube फिर चाहे गाने देखने की बात हो या फिर lifestyle बच्चों को स्टडी मटेरियल देखने की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस यूट्यूब चैनल की शुरूआत कब और कैसे हुई थी। YouTube: इसके पीछे एक इंट्रेस्टिंग फैक्ट हैं। यू ट्यूब की शुरूआत 14 फरवरी को हुई थी। लेकिन इसकी शुरुआत इस दिन कैसे और क्यों हुई चलिए जानते हैं।
यू ट्यूब से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट —
- गूगल के बाद YouTube एक ऐसा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसे लोगा सबसे ज्यादा सर्च करते हैं।
- पहला यूट्यूब चैनल पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के द्वारा 2007 में बनाया गया था।
- यूट्यूब की शुरुआत, वैलेंटाइन-डे यानी 14 फरबरी 2005 को तीन दोस्तों Chadhurley, jawedkarim, steve chain ने मिलकर की थी।
- यूट्यूब पर पहला 19 सेकेंड का वीडियो 23 अप्रैल 2005 में अपलोड किया गया था. जो एक चिड़ियाघर का था।
- यूट्यूब पर मौजूद 2.6 बिलियन यूज़र्स के द्वारा डेली 1 बिलियन घंटे यूट्यूब वीडियो देखे जाते हैं।
- यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटे से अधिक के वीडियो अपलोड होते हैं।
- यूट्यूब वीडीयोज पर आने वाले 70% से अधिक Views मोबाइल पर वीडियो देखने से आते हैं।
- आपको बता दें अमेरिका से भी ज्यादा सऊदी अरब में यूट्यूब को देखा जाता है। वो इसलिए क्योंकि सऊदी अरब में टि्वटर, फेसबुक और TV पर प्रतिबंध है।
- यूट्यूब वीडियोज को 88 से अधिक देशों में 80 अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है।
- सबसे ज़्यादा यूट्यूबर भारत में हैं।
- “Despacito” अभी तक यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखे जाने वाला वीडियो है जिसे लुईस फोंसी और डैडी यांकी ने बनाया था।
- यूट्यूब पर पहली स्ट्रीमिंग 2012 में अमेरिकी राष्ट्रपति की एक डिबेट की गयी थी।
- यूट्यूब पर सबसे लंबा वीडियो 571 घंटे 1 मिनट 41 सेकंड का है। इसे देखने में 23 दिन से ज़्यादा का समय लगता है।
- इस समय T-Series दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है।
- इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े Youtube चैनल का ख़िताब PewDiePie चैनल के पास था।
- यूट्यूब पर एक अरब से भी अधिक यूज़र है।
- यूट्यूब पर HD क्वालिटी वीडियो फीचर, नवंबर 2009 में रोल आउट किया गया।
- यूट्यूब पर मौजूद सबसे पुराना वीडियो 1894 का है। जिसमें दो बिल्ली बॉक्सिंग करती हुई दिख रहीं हैं।
- डेस्ट टॉप और लैपटॉप से ज्यादा मोबाइल पर यूट्यूब देखने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है।
- 25% वीडियो देखने वाले लोग वीडियो पसंद न आने पर, 10 सेकेंड के अंदर ही Skip कर देते हैं।
- Gangnam Style पहला ऐसा वीडियो था, जिसे यूट्यूब पर एक बिलियन से भी अधिक बार देखा गया था।
- अमेरिकी सिंगर Adele का गाया हुआ। Hello नामक गाने को केवल 87 दिन के अंदर ही 1 बिलियन Views मिल गए थे।
- यूट्यूब हर साल 1 अप्रैल को अपने यूजर के साथ Prank करता है।