Interesting Fact : मूंगफली में धमाका करने का गुण, बन जाता है डायनामाइट

मूंगफली में धमाका करने का गुण, बन जाता है डायनामाइट, Interesting Fact: Groundnut has the property of exploding, it becomes dynamite

Interesting Fact : मूंगफली में धमाका करने का गुण, बन जाता है डायनामाइट

Interesting Fact "मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे-मोती" गाने के यह बोल तो आपने खूब सुने होंगे, यह बात सही भी है। भारत के खेतों की मिट्टी से निकलने वाली कई तरह की औषधियों और खद्य पदार्थ सोने के दाम में ही बिकत हैं।  Groundnut लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें कि खेतों से निकलने वाली एक तिलहन फसल से dynamite "डायनामाइट" भी बनाया जा सकता है। इसके लिए कुछ जरूरी प्रोसेस से मूंगफली को गुजारना पड़ता है।

publive-image

यह फसल है भारत के खेतों में आसानी से उगने वाली मूंगफली की। Groundnut जी हां, जिस मूंगफली को हम बड़े चाव से खते हैं, उससे डायनामाइट भी बनाया जा सकता है। बल्कि पुराने लेखों के अनुसार पहले डायनामाइट dynamite का आविष्कार मूंगफली के तेल से ही किया गया था। यहां हम आपको बता दें कि मूगफली peanut प्रोटीन के लिए एक अच्छा और सस्ता खाद्य पदार्थ है।

publive-image

हालांकि, मूंगफली में "नाइट्रोग्लिसरिन" नाम का घटक पाया जाता है, जिसकी मदद से डायनामाइट बनाया जा सकता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि नाइट्रोग्लिसरिन डायनामाइट के निर्माण के लिए एक मुख्य घटक है। इसकी मदद से मूंगफली या मूंगफली के तेल का इस्तमाल करते हुए dynamite "धमाका" किया जा सकता है। माना जाता है कि नाइट्रोग्लिसरिन का आविष्कार 1847 में किया गया था।

खाने में यह हैं मूंगफलीGroundnut के फायदे

यह तो बात हुई मूंगफली से विस्फोटक बनाने की। अब यहां बताते हैं कि मूंगफली के सेवन के क्या फायदे होते हैं। -
-प्रोटीन
-कार्ब्स
-हेल्दी फैट
-फाइबर
-फैटी एसिड
-शारीरिक ऊर्जा
-कई पुरानी बीमारियों का इलाज
-फाइबर
-हृदय रोग में फायदेमंद
-डायबिटिज में फायदेमंद
-अल्जाइमर में फायदेमंद
-कैंसर से बचाव
-कुपोषण दूर करने में मदद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article