10 जिलों में चलाया जाएगा 'सघन मिशन इन्द्रधनुष' अभियान, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

10 जिलों में चलाया जाएगा 'सघन मिशन इन्द्रधनुष' अभियान, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी 'Intensive Mission Indradhanush' campaign will be run in 10 districts, Health Minister shows green signal

10 जिलों में चलाया जाएगा 'सघन मिशन इन्द्रधनुष' अभियान, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल। प्रधानमंत्री Narendra Modi के निर्देशानुसार टीकाकरण कार्य में समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करने के लिए 'सघन मिशन इन्द्रधनुष' अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का चौथा चरण प्रदेश में संचालित किया जा रहा हैं। अभियान में नियमित टीकाकरण में अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले प्रदेश के दस जिलों ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना, मुरैना, दतिया, छिंदवाड़ा, दमोह, सिवनी और मंडला का चयन किया गया है। यह अभियान प्रदेश में तीन चरणों में 7 मार्च, 4 अप्रैल और 7 मई को आयोजित होगा।इस दौरान सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर दूरस्थ और पहुँच विहीन क्षेत्रों तक सघन टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

'जो न पहुंचे हम तक हम पहुंचे उन तक'

अभियान का मूल मंत्र है, 'जो न पहुंचे हम तक हम पहुंचे उन तक', इसी के मुताबिक अभियान के संचालान की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस दौरान मोबाइल टीका दलों के माध्यम से भी दूरस्थ क्षेत्रों में सेवा पहुंचाई जायेगी। इस दौरान जन साधारण में टीका जागरूकता के लिए भी कई गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए UNICEF India के सहयोग से 10 विशेष मल्टी मीडिया प्रचार वाहन भी इन जिलों में भेजे जा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से आडियो वीडियो सन्देश प्रसारण, चर्चा, प्रश्नोत्तरी प्रचार सामग्री वितरण जैसी गतिविधियों की जायेंगी। यह रथ दसों जिलों में पूरी अभियान की अवधि (तीन माह तक) प्रचार-प्रसार का काम करेंगे। इन रथों के भ्रमण के लिए जिला स्तर पर सूक्ष्म कार्य योजना और रूट चार्ट तैयार किया जा रहा हैं, रथों की जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग भी की जायेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने रथ को दिखाई हरी झंडी

सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का राज्यस्तरीय शुभारंभ रविवार को सुबह 10 बजे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बंगला क्रमांक बी-25 (74 बंगले) भोपाल से किया। इस मौके पर पर यूनिसेफ के सहयोग से निर्मित 10 मल्टीमीडिया प्रचार-प्रसार वाहनों को मंत्री हरी झंडी दिखाकर आई एम आई के लिए चयनित जिलों के लिए रवाना किया। मंत्री प्रभूराम चौधरी ने बताया कि आज प्रदेश में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 शुरू हुआ। मल्टीमीडिया प्रचार-प्रसार वाहनों को चिन्हित 10 जिलों के लिए रवाना किया गया है। मंत्री ने बताया कि 3 चरणों में अभियान होगा, पहले चरण की शुरुआत हुई है बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के नियमित टीकाकरण के प्रति शासन हमेशा संवेदनशील है ,वर्तमान में मध्यप्रदेश में संपूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत 85% है.10 जिलों में कम टीकाकरण के कारण वहां तीन चरणों में विशेष मिशन #इंद्रधनुष_अभियान संचालित किया जाएगा। टीकाकरण में कम उपलब्धि का प्रमुख कारण कोरोना बीमारी रही जिसके कारण लगभग 38000 टीकाकरण सत्र प्रभावित हुए। एक वजह यह भी रही कि महामारी के चलते लोगों का माइग्रेशन भी काफी संख्या में हुआ जिसके कारण भी टीकाकरण प्रभावित हुआ और टीकाकरण में छूटे हुए और अपूर्ण रूप से टीकाकृत बच्चों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article