मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है… दरअसल पिछले कुछ वक्त से प्रदेश में नरवाई जलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.. अब तक राज्य में इसके 33 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैंययय नरवाई जलाने पर किसानों को नोटिस देकर जुर्माना वसूला जा रहा है.. दिग्विजय ने इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं.. उन्होंने सीएम यादव को पत्र लिख कहा- किसानों को इस प्रकार के नोटिस बिना किसी जांच और स्थल निरीक्षण के सिर्फ सैटेलाइट इमेज के आधार पर दिए जा रहे हैं। कई किसानों का कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में नरवाई नहीं जलाई है। खेतों की नरवाई में किसी अन्य कारण से आग लग गई, फिर भी उन्हें जुर्माने के नोटिस दिए गये हैं…. उन्होंने आगे लिखा- मेरा सुझाव है कि नरवाई जलाने पर जुर्माना वसूलने के बजाय किसानों को इस संबंध में जागरूक किया जाए… उन्होंने एमपी सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि, नरवाई जलाने को लेकर अर्थदंड लगाए जाने संबंधी आदेश को वापस लिया जाए और इस मुद्दे पर किसानों में जागरूकता अभियान चलाने हेतु उचित निर्देश दिए जाएं…