Instagram Teen Accounts: जब से इंस्टाग्राम रील्स का ट्रेंड बढ़ा है, टीनेजर्स का ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर वीडियो देखने में बीतने लगा है। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है, जिससे बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
इसी को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम ने अब “Teen Accounts” नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो बच्चों को अश्लील और हिंसक कंटेंट से बचाएगा और पैरेंट्स को उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर कंट्रोल देगा।
क्या है टीन अकाउंट्स की खासियत?
कई बार माता-पिता अपने काम में व्यस्त होने के कारण बच्चों को फोन इस्तेमाल करने का मौका मिल जाता है। इंस्टाग्राम रील्स का क्रेज इतना बढ़ गया है कि बच्चे घंटों इस पर वीडियो देखते रहते हैं। ऐसे में, बच्चों की ऑनलाइन सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए इंस्टाग्राम ने यह नया फीचर पेश किया है।
इस फीचर का उद्देश्य बच्चों को अनचाहे इंटरएक्शन, हिंसक और अश्लील कंटेंट से बचाना है। साथ ही, यह पैरेंट्स को बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखने और उन्हें कंट्रोल करने की सुविधा भी देता है।
बच्चों के लिए पाबंदियां क्यों हैं जरूरी?
भारत सरकार ने हाल ही में डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन कानून में यह प्रावधान किया था कि नाबालिग बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता की अनुमति लेनी होगी। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मेटा ने इंस्टाग्राम पर टीन अकाउंट्स फीचर लॉन्च किया है।
सोशल मीडिया पर टीनेजर्स का ज्यादा समय बिताना उन्हें साइबरबुलिंग, प्राइवेसी रिस्क और अश्लील कंटेंट के खतरे में डाल सकता है। यही वजह है कि सरकार और माता-पिता दोनों इस मुद्दे को लेकर चिंतित थे।
पैरेंट्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
इंस्टाग्राम के टीन अकाउंट्स फीचर के जरिए माता-पिता को कई टूल्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। इनमें शामिल हैं:
चैट्स इनसाइट: माता-पिता यह देख सकेंगे कि उनका बच्चा इंस्टाग्राम पर किस-किससे बातचीत कर रहा है।
टाइम लिमिट: पैरेंट्स अपने बच्चे के अकाउंट में डेली स्क्रीन टाइम लिमिट सेट कर सकेंगे। 60 मिनट के बाद ऐप बंद करने के लिए रिमाइंडर मिलेगा।
अप्रूव परमिशन: 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट की सेफ्टी सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए माता-पिता की अनुमति लेनी होगी।
टीन अकाउंट्स की खास बातें
- स्लीप मोड: रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक स्लीप मोड ऑन रहेगा, जिस दौरान नोटिफिकेशन म्यूट होंगे।
- सेंसेटिव कंटेंट ब्लॉक: सर्च रिजल्ट, फीड और रील्स में अश्लील या हिंसक कंटेंट नहीं दिखेगा।
- टैग और मैंशन: केवल वही लोग बच्चों को टैग या मैंशन कर सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।
- प्राइवेट अकाउंट: 13 से 17 साल के बच्चों का नया अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होगा। 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट पब्लिक करने के लिए माता-पिता की अनुमति लेनी होगी।
यह भी पढ़ें- Instagram-Facebook चलाना अब हो सकता है मुश्किल!