पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं, पहले पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स बैन हुए, Dawn News, ARY News, Geo News जैसी बड़ी मीडिया हाउस के साथ Shoaib Akhtar तक पर कार्रवाई हुई, अब Instagram ने भारत सरकार के निर्देश पर माहिरा खान, हानिया आमिर, अली ज़फ़र और कई पाक कलाकारों के अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए हैं, अब Instagram ने भारत सरकार के निर्देश पर माहिरा खान, हानिया आमिर, अली ज़फ़र और कई पाक कलाकारों के अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए हैं। लेकिन… हैरानी की बात ये है कि फवाद खान का Instagram अब भी इंडिया में दिख रहा है। सोशल मीडिया पर ये सवाल छाया हुआ है… “जब सब बैन हुए, तो फवाद क्यों नहीं?”
यूजर्स पूछ रहे हैं कि “फवाद पर छूट क्यों?”, “क्या वजह है?”, अब तक भारत सरकार की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ये चर्चा ज़रूर ज़ोरों पर है, क्या फवाद खान अगली बैन लिस्ट में हैं?