Instagram Auto Scroll Feature: Instagram का नया Auto Scroll फीचर, अब खुद चलेंगी Reels! सच या झूठ? जानें क्या है हकीकत

Instagram Auto Scroll Feature Instagram पर एक नए Auto Scroll फीचर की चर्चा तेज हो गई है, जिसमें Reels खुद-ब-खुद स्क्रॉल होंगी। जानिए इस फीचर की सच्चाई, इसके फायदे-नुकसान और मेंटल हेल्थ पर पड़ने वाले संभावित असर के बारे में instagram-auto-scroll-feature-reels-update-fact-check rumor-hindi-news-azx

Instagram Auto Scroll Feature

Instagram Auto Scroll Feature

Instagram Auto Scroll Feature: इंस्टाग्राम पर समय बिताना आजकल हर किसी की आदत बन चुकी है, खासकर जब बात रील्स की हो। अब खबर है कि Instagram एक नया Auto Scroll फीचर लाने की तैयारी में है, जो यूज़र्स को मैनुअली स्क्रॉल करने से भी "छुटकारा" देगा। लेकिन क्या वाकई ऐसा कोई फीचर आने वाला है? आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

क्या है Instagram का Auto Scroll फीचर?

कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Threads और X (Twitter) पर स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें Instagram के अंदर Auto Scroll नाम का एक नया ऑप्शन दिखाई दे रहा है। इस फीचर को ऑन करते ही, रील्स एक के बाद एक खुद-ब-खुद प्ले होती रहेंगी, बिना आपको स्क्रीन छूने की ज़रूरत पड़ेगी। 0यह फीचर काफी हद तक Netflix या YouTube के Auto Play जैसा ही होगा।

यह भी पढ़ें- iPhone Hidden Features: Iphone यूजर्स को भी नहीं पता होंगे अपने डिवाइस में छिपे ये बेहतरीन फीचर्स,जानें कैसे करें Unlock

अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं

हालांकि, Instagram की ओर से अब तक इस फीचर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। जो भी जानकारियां सामने आई हैं, वे सिर्फ स्क्रीनशॉट्स और चर्चाओं पर आधारित हैं। यानी फिलहाल ये फीचर सिर्फ अफवाहों तक ही सीमित है।

क्या हो सकता है Auto Scroll फीचर का असर?

अगर इंस्टाग्राम सच में यह Auto Scroll फीचर पेश करता है, तो इसका सीधा असर यूज़र्स की मानसिक और शारीरिक सेहत पर पड़ सकता है।

  • स्क्रीन टाइम और बढ़ सकता है
  • मेंटल थकावट, आंखों पर दबाव
  • बच्चों और युवाओं में सोशल मीडिया की लत और ज्यादा बढ़ सकती है
  • ध्यान भटकने की समस्या हो सकती है

यह भी पढ़ें- OnePlus Nord CE5: OnePlus ने लॉन्च कर दिया दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन वाला नया स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article