Instagram AI Video Tool: नए साल में Instagram लॉन्च करेगा नया फीचर, AI टूल्स से एडिट होंगे वीडियो, CEO ने की घोषणा

Instagram AI Video Tool: साल 2025 में Instagram में बड़ा बदलाव आने वाला है। अब आप AI पर आधारित टूल्स से वीडियो एडिट कर सकते हैं।

Instagram AI Video Tool

Instagram AI Video Tool

Instagram AI Video Tool: साल 2024 अपने अंतिम चरण में है और 2025 दस्तक दे रहा है। कई नये बदलावों का भी इंतजार है। 2024 में artifical Intelligence सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा।

वहीं, साल 2025 में यह और एडवांस हो जाएगा। इंस्टाग्राम के CEO Adam Mosseri ने नई वीडियो जनरेशन और नए वीडियो AI टूल्स की घोषणा की है। CEO के अनुसार यह टूल साल 2025 तक जारी कर दिया जाएगा।

CEO ने पोस्ट किया वीडियो

Adam Mosseri ने सोशल मीडिया पर AI टूल का एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया है कि यह कैसे काम करेगा। Mosseri द्वारा शेयर किए गए रील वीडियो में कई अलग-अलग बदलाव दिखाए गए हैं।

आप इस नए AI टूल से बैकग्राउंड सेटिंग्स बदल सकते हैं। इसके अलावा आप पहनावा भी बदल सकते हैं। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कैसे एक्सेसरीज़ किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- अब डॉक्यूमेंट स्कैनर ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत: WhatsApp मिनटों में करेगा डॉक्यूमेंट स्कैन, ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

क्या बोले CEO?

Mosseri ने एक वीडियो में कहा कि वीडियो में दिखाया गया प्रभाव प्रारंभिक वीडियो मॉडल द्वारा बनाया गया था। फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा को उम्मीद है कि 2025 तक ये टूल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि उपयोगकर्ता इन टूल्स का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे, वीडियो डिस्क्रिप्शन में, मोसेरी ने स्पष्ट किया कि यह टूलमेटा का AI आधारित वीडियो जनरेशन मॉडल है जिसे "Movie Zen" कहा जाता है।

बता दें कि Movie Zen अक्टूबर में रिलीज हुई थी। यह मॉडल Google और OpenAI द्वारा विकसित वीडियो निर्माण मॉडल के समान है।

Instagram लाया नया फीचर: क्रिएटर्स की हुई मौज, अब एक साथ अपलोड कर सकेंगे इतने फोटो अपलोड, जानें डिटेल

publive-image

Instagram यूज करने वाले लोगों के लिए ऐप एक बड़ा अपडेट लेकर आया है। इस नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स और अपना ज्‍यादा समय इस पर बिताने वाले लोगों के मजे होने वाले हैं।

इंस्टाग्राम ने इस शानदार नए फीचर को पेश किया है। भारत के साथ-साथ दुनियाभर के यूजर्स के कंपनी ने इसे रोलआउट (Meta Instagram Update) करना भी शुरू कर दिया है।

नया फीचर रोलआउट करते हुए कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि, “अब आप एक फोटो पोस्ट में 20 तस्वीरें या वीडियो ऐड कर सकते हैं।

इसका मतलब है कि आपके पास अपनी मूमेंट शेयर करने के लिए ज्यादा चीजें होने वाली हैं।” इसके पहले आप एक पोस्‍ट में केवल 10 तस्‍वीरें या वीडियो ही ऐड कर सकते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article