लखनऊ। शहर में डेढ़ साल के एक मासूम ने खेल खेल में innocent swallowed beads मोतियों की निगल ली। 65 मोतियां एक साथ निगलने के कारण बच्चे को जब उल्टियां होने लगीं तो माता पिता बच्चे को डॉक्टर के पास ले गए। लगातार उल्टियां होने के कारण डॉक्टरों ने एक्सरे आदि करवाया तो पता की बच्चा एक मोती की माला निगल गया है जिस कारण उसको उल्टियां हो रही है। डॉक्टरों ने आनन फानन में इलाज शुरू किया तो जाकर किसी तरह बच्चे की जान बची।
ये है मामला
लखनऊ निवासी डेढ़ साल के मासूम को चार दिन पहले उल्टियां शुरू हो गईं। उल्टियां होने के कारण बच्चे के माता पिता ने गोमतीनगर विशालखंड स्थित निजी अस्पताल में बच्चे को लेकर गए। डॉक्टर ने एक्सरे जांच की। पेट में मोतियों की माला नजर आई। डॉ. सुनील कनौजिया के ने बताया कि बच्चे के पेट में चीरा लगाया गया तो उसमें उपकरण चिपकने लगे। तब चुंबक के मोतियों की जानकारी हुई। डॉक्टरों ने लोहे के उपकरण से मोतियों की खोज शुरू की। आंतों में चुंबक के मोती आपस में चिपक गए थे। इससे आंतों की चाल गड़बड़ा गई थी।