200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, कैमरा से बच्चे की स्थिति जानने की जा रही कोशिश, दिया जा रहा ऑक्सीजन -

200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, कैमरा से बच्चे की स्थिति जानने की जा रही कोशिश, दिया जा रहा ऑक्सीजन

four year old innocent fell into deep feet

भोपाल। आज सुबह एक मासूम 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरने ( four year old innocent fell into deep feet ) के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना ​दी। सूचना के बाद प्रशासन से बच्चे के रेस्क्यू के लिए बबीना से आर्मी टीम को बुलाया है। आर्मी भी मौकेे पर पहुंच चुकी है और बच्चे को बाहर निकालनेे का प्रयास कर रही है। जानकारी ये भी आ रही है कि बोरवेल में अंदर कैमरा भेज कर बच्चे की स्थिति जानने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी बच्चे की रोने की आवाज रुक-रुक कर आ रही है, वही उसे लगातार ऑक्सीजन सप्लाई भी की जा रही है।

 

की जा रही है खुदाई
बच्चे को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद खुदाई की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। आर्मी का रेस्क्यू अभियान जारी है। जानकारी ये भी आ रही है कि बोरवेल तो लगभग 200 फीट गहरा है , लेकिन मासूम 100 फीट पर फंसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर है। कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी वाहिनी सिंह मौके पर मौजूद है।

 

निवाड़ी जिले की घटना

पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैतपुरा गांव निवासी हरकिशन कुशवाहा का चार वर्षीय बेटा प्रहलाद कुशवाह घर के आसपास खेल रहा था। परिवार के अन्य सदस्य अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। घर से कुछ ही दूरी पर हाल ही में दो सौ फीट गहरा बोर खोदा गया था। काम पूरा होने के बाद बोर को बंद नहीं किया गया था। स्वजनों ने बच्चे को हिदायत दी थी कि बोर के नजदीक मत जाना, लेकिन मासूम खेलते-खेलते स्वजनों की हिदायत को भूल गया और बोर में गिर गया। जब लोगों ने मासूम को बोर में गिरते देखा तो पूरा गांव में हडकंप मच गया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password