/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/resue.jpg)
आगरा। (भाषा) आगरा के धरियाई गांव में सोमवार को खेलते समय चार वर्षीय एक बच्चा 150 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। थाना प्रभारी सूरज प्रसाद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे यह घटना आगरा (ग्रामीण) के फतेहाबाद के निबोहरा थाना अंतर्गत गांव में हुई।
बच्चे की गतिविधि का पता लगा है और वह जवाब भी दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान चलाया जा रहा है।’’ एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बच्चा उसी बोरवेल में गिर गया जिसे उसके पिता छोटेलाल ने खुदवाया था। ग्रामीण ने बताया, ‘‘हमने बोरवेल में एक रस्सी गिराई है जिसे बच्चे ने पकड़ लिया और उसकी आवाज भी आ रही है।
सीसीटीवी कैमरों से देखी जाएगी बच्चे की हालत
पुलिस अब नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे बोरवैल में फंसाने का इंतजाम कर रही है। इसकी मदद से बच्चे की हालत देखी जा सकेगी। बच्चा कहां अटका है? उसकी शरीर की स्थिति कैसी है? इसकी जानकारी इससे हो सकेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us