Shahdol News: युवती को घर से अगवा कर लगाया नशे का इंजेक्शन, दो दिनों तक करते रहे गैंगरेप, हालत बिगड़ी तो घर के बाहर फेंका

Shadol News: युवती को घर से अगवा कर लगाया नशे का इंजेक्शन, दो दिनों तक करते रहे गैंगरेप, हालत बिगड़ी तो घर के बाहर फेंका Injection-of-intoxicants-after-abducting-a-girl-from-home-gang-raping-for-two-days-and-thrown-outside-the-house

Shahdol News: युवती को घर से अगवा कर लगाया नशे का इंजेक्शन, दो दिनों तक करते रहे गैंगरेप, हालत बिगड़ी तो घर के बाहर फेंका

शहडोल। शहडोल जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 20 वर्षीय युवती को अगवा कर भाजपा नेता समेत चार लोगों ने दो दिनों तक गैंगरेप किया। आरोपियों ने युवती को नशे का इंजेक्शन लगाया और दो दिनों तक दुष्कर्म करते रहे। जब युवती की हालत बिगड़ी तो आरोपी उसे घर के बाहर फेंक गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा के जैतपुर मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, शिक्षक राजेश शुक्ला, मुन्ना सिंह व मोनू महराज के खिलाफ धारा 376, 342 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि युवती के बताए अनुसार उसके साथ सिर्फ शिक्षक राजेश शुक्ला ने ही दुष्कर्म किया है, जबकि शेष तीन आरोपी वहीं बैठकर शराब पी रहे थे।

युवती ने पुलिस को दी जानकारी
युवती ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी को शाम 7.30 बजे घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान एक कार आई और उसमें बैठे कुछ लोगों ने मुंह पर कपड़ा रखकर मुझे उठाकर कार में बिठा लिया। इसके बाद आरोपी मुझे जैतपुर से करीब 8 किमी दूर गाड़ाघाट स्थित फार्म हाउस ले गए। वहां आरोपियों ने मुझे पहले नशे का इंजेक्शन दिया। इसके बाद आरोपी वहीं बैठकर शराब पीते रहे। चारों आरोपियों ने मुझसे ज्यादती की। 20 फरवरी को मेरी तबीयत बिगड़ने के बाद रात करीब 9:30 बजे बेहोशी की हालत में वे मुझे घर के सामने फेंककर चले गए। मेरी हालत बिगड़ने के कारण मैं कराह रही थी। कराहने की आवाज सुनकर मेरे घरवाले मुझे अंदर ले गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article