मध्यप्रदेश में अब चौथे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ गई है… कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल प्रचार अभियान में जुटे हैं. चौथे चरण के मतदान से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- देश का लोकसभा चुनाव निर्णायक दौर में पहुँच चुका है। जो लोग चुनाव की शुरुआत में 400 पार का शोर मचा रहे थे, अब वे सोच रहे हैं-कैसे होगा बेड़ा पार, क्योंकि सामने है जनता के ग़ुस्से की मजधार।