Share Market Today: बाजार में बनी हुई है शुरुआती तेजी, ये शेयर आज कराएंगे मोटी कमाई, जानिए लिस्ट

मुंबई। (भाषा) एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक चढ़ा। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 155.63 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 48,542.14 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 49.80 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 14,534.80 पर पहुंच गया।
Sensex opens at 48424 with a gain of 37 points. pic.twitter.com/CsM8MfRlLL
— BSE India (@BSEIndia) April 27, 2021
एशियाई के ज्यादातर बाजारों में गिरावट
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में रही। इसके अलावा पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक भी मुनाफे में रहे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी बाजार में रहा उतार-चढ़ाव
पिछले सत्र में सेंसेक्स 508.06 अंक या 1.06 प्रतिशत बढ़कर 48,386.51 अंक पर और निफ्टी 143.65 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 14,485 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 1,111.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में गिरावट का रुख था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 65.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।