लॉकडाउन के बीच अमानवीयता, कार सवार पिता-पुत्र ने विक्षिप्त पर बरसाए लात घूंसे, कोविड टेस्ट कराने जा रहे थे दोनों

लॉकडाउन के बीच अमानवीयता, कार सवार पिता-पुत्र ने विक्षिप्त पर बरसाए लात घूंसे, कोविड टेस्ट कराने जा रहे थे दोनों

लॉकडाउन के बीच अमानवीयता, कार सवार पिता-पुत्र ने विक्षिप्त पर बरसाए लात घूंसे, कोविड टेस्ट कराने जा रहे थे दोनों
Photo credit: Bhaskar.com

इंदौर: मध्यप्रदेश के तीन शहरों में रविवार को लॉकडाउन किया गया था। जहां सभी लोग अपने-अपने घरों में लॉकडाउन का पालन कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ खाली सड़क पर अमानवीय घटना भी सामने आई है। दरअसल, इंदौर में एक पिता-पुत्र ने विक्षिप्त की सरेराह पिटाई की और लात-घूसे भी मारे, पुलिस के मौके पर पहुंचने पर दोनों कार में बैठकर रवाना हो गए। हालांकि पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर दोनों को ढ़ूंढ़ कर कार्रवाई की बात कह रही है।

विक्षिप्त द्वारा कार पर पत्थर फेंकने से नाराज थे पिता-पुत्र

पुलिस के मुताबिक, यह घटना कृष्णपुरा छत्री की है। जहां राजबाड़ा की ओर जाने वाली रोड पर एक विक्षिप्त युवक खड़ा था। उसके सामने से जैसे ही एक काले रंग की कार निकली तो वह उस कार को देखकर उसके सामने जाकर खड़ा हो गया, जिसके बाद कार सवार उस पर चिल्लाए और विक्षिप्त ने कार पर पत्थर फेंक दिया। जिससे कार सवार पिता-पुत्र गुस्सा हो गए और दोनों ने विक्षिप्त को सरेराह लात-घूसों से पिटाई कर दी।

हालांकि, घटना के बाद युवक के साथ हुई ज्यादती के बाद पुलिस ने कार चालक पिता-पुत्र के खिलाफ कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article