Advertisment

APAAR Card: एक आईडी के जरिए मिलेगी छात्रों की हर जानकारी, शिक्षा मंत्रालय ने शुरू की नई पहल

APAAR Card:आधार कार्ड आज के समय में हमारी पहचान का प्रमुख हिस्सा बन गई है.लेकिन अब छात्रों की पहचान के लिए सरकार 'अपार' कार्ड ला रही है.

author-image
Manya Jain
APAAR Card: एक आईडी के जरिए मिलेगी छात्रों की हर जानकारी, शिक्षा मंत्रालय ने शुरू की नई पहल

APAAR Card: आधार कार्ड आज के समय में हमारी पहचान का प्रमुख हिस्सा बन गई है.लेकिन अब छात्रों की पहचान के लिए सरकार 'अपार' कार्ड ला रही है.

Advertisment

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक 'APAAR' ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री के जरिए छात्रों के बारे में हर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों को एपीएआर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश दे दिए हैं. जिसमें छात्रों के अभिभावकों की सहमति लेने की बात कही गई है.

आज हम आपको बताएंगे की क्या है 'APAAR' कार्ड और कैसे छात्रों और उनके अभिभावकों को इसका फायदा मिलेगा.

Advertisment

क्या है APAAR कार्ड का मतलब

APAAR (वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी) एक एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या 'एडुलॉकर' की तरह है. इस आईडी में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर है.

यह पूरी तरह से आधार कार्ड जैसे होगा,जिससे छात्रों का यूनिक कोड प्रिंट किया जाएगा. इस आईडी से कुछ मिनटों में छात्र की पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगा.

इस आईडी के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी. इसका डेटा गोपनीय रहेगा और जरूरत के वक्त ही केवल सरकारी एजेंसियों के साथ शेयर किया जाएगा.

Advertisment

संबंधित खबर:

Raipur News: CM साय की छात्रों के हित में बड़ी घोषणा, राजधानी में तैयार होगा नया नालंदा परिसर

APAAR में होंगी कौनसी जानकारी

निर्देश अनुसार इस 'APAAR' कार्ड में सभी स्टूडेंट्स का एकेडिमक से लेकर, स्पोर्ट्स, स्किल्स से जुड़ी हर जानकारी एक जगह  मिल सकेगी।

इतना ही नहीं इस APAAR कार्ड में छात्रों का एग्जाम रिजल्ट, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटीज, ओलिंपियाड और नेशनल या इंटरनेशनल लेवल की उपलब्धि की जानकारी दी होगी.

Advertisment

जिससे मंत्रालय को स्टूडेंट्स की जानकारी रखने में मदद मिलेगी।

APAAR कार्ड में मिलेंगी एजुकेशन की जानकारी

APAAR ID देश के सभी स्टूडेंट्स के लिए एक स्पेशल ID की तरह काम करेगा. जिसमें छात्रों के बचपन से पढ़ाई का रिकॉर्ड दर्ज होगा.

इस APAAR आईडी में छात्रों की प्री-पाइमरी से हायर एजुकेशन तक पूरा एकैडमिक रिकॉर्ड दर्ज होगा .

APAAR कार्ड में स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स और अचीवमेंट्स जैसे कि रिजल्ट, रिपोर्ट कार्ड वगैरह स्टोर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

 CG News: छत्तीसगढ़ में 11 IAS अफसरों का प्रमोशन, सोनमणि बोरा बने प्रमुख सचिव

New Year 2024 Rashifal: सिंह राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल

MPPSC Recruitment 2023: 28 जनवरी को होगी MPPSC सहायक प्राध्यापक भर्ती की पहले फेज की परीक्षा

‘मंदिर मानसिक गुलामी का मार्ग…’ लालू यादव के घर के बाहर लगाए विवादित पोस्‍टर

South Korea: किस देश के राष्ट्रपति पर हमले के लिए ड्रिल कर रही है साउथ कोरिया की सेना, अमेरिका भी कर रहा है मदद

New initiative education ministry APAAR Card Digital Student ID Student ID Student Information
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें