Infinix Note 30 5G: कम दाम में JBL के स्पीकर्स के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स

Infinix Note 30 5G: बदलते वक़्त क साथ बदल रही है तकनीक आये दिन बाजार में नए नए स्मार्टफोन इसी क्रम मे लांच हो रहे है Infinix Note 30 5G

Infinix Note 30 5G: कम दाम में JBL के स्पीकर्स के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स

Infinix Note 30 5G: बदलते वक़्त क साथ बदल रही है तकनीक, आये दिन बाजार में नए- नए स्मार्टफोन लांच हो रहे है और उतने ही मात्रा में बिक भी रहे है। इसी क्रम में आ गया है Infinix का एक और नया मॉडल Infinix Note 30 5G जो हाल ही में लांच हुआ है। ऐसे में आज हम जानेंगे इस स्मार्टफोन के सभी पहलुओं के बारे में साथ ही नजर डालेंगे इसके नए फीचर्स पर।

कम दाम में ज्यादा फीचर्स

जी हाँ Infinix ने भारत में अपना एक और नया फ़ोन लांच कर दिया है, जिसका नाम है Infinix Note 30 5G बाजार में इसकी शुरुवाती कीमत 15000 के आस-पास बताया जा रहा है। ख़ास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं, जो महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। यूज़र्स को इसमें कम दाम में 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम और JBL के शानदार स्पीकर्स की सुविधा मिल रही है। अगर आप मिडिल क्लास से तालुख रखतें हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

शानदार बैट्री बैकअप के साथ बेहतरीन कैमरा फीचर्स

जी हाँ Infinix Note 30 5G में आपको देर तक टिकने वाली 5000mah की बैट्री के साथ 108 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा देखने को मिल सकता है, जो आपको बेतरीन पिक्चर लेने में मददगार साबित होगा। कैमरा और बैट्री के साथ अच्छे ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए आपको इसमें JBL जैसे ब्रांड की स्पीकर्स मिल रहे हैं।

दमदार डिस्प्ले के साथ ज्यादा स्टोरेज

इस समय ग्राहकों को जो चीज सबसे ज्यादा लुभा रही है, वह है डिस्प्ले और स्टोरेज। ऐसे में जो भी स्मार्टफोन बाजार में आ रहे हैं उनमे यह खास ध्यान रखा जा रहा है। Infinix Note 30 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का शानदार FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल रहा है है, जो यूजर्स को एक बेहतर पिक्चर क्वालिटी का मजा देगा। साथ ही इस फोन के दो वेरिएंट में अलग अलग स्टोरेज दिए गए हैं पहला 4GB RAM जिसमे 4GB RAM को और एक्सपेंड किया जा सकता है, जिसमे 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज में है। इस नए स्मार्टफोन को आप अभी 1000 रूपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर आर्डर कर सकतें हैं।

STORY BY- आकर्ष मिश्रा

ये भी पढ़ें: iPhone EXPORT: रिकॉर्ड स्तर पर INDIA से एक्सपोर्ट हुए iPhone, विदेशों में भेजा 10 हजार करोड़ का माल

UP Kanwar Yatra: अब यात्रा में नहीं ले जा पाएगें भाला-त्रिशूल, जारी हुए प्रशासन के जरूरी नियम  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article