Infinix INBook X3 Slim laptop Launched: Infinix ने 30 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च किया लैपटॉप, जानें इस लैपटॉप की फीचर्स

भारत में नया लैपटॉप Infinix INBook X3 Slim हुआ इस लैपटॉप में 65W PD 3.0 टाइप-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50Wh की बैटरी है।

Infinix INBook X3 Slim laptop Launched: Infinix ने 30 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च किया लैपटॉप, जानें  इस लैपटॉप की फीचर्स

Infinix INBook X3 Slim laptop Launched: Infinix ने भारत में नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix INBook X3 Slim है।

यह लैपटॉप काफी पतला और हल्का है। बता दें कि लैपटॉप 25 अगस्त से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में-

फीचर

Infinix INBook X3 Slim 14.1 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ 100% एसआरजीबी और 300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। Infinix INBook X3 Slim 108MP वेबकैम, स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और बहुत कुछ से लैस है। Infinix लैपटॉप में ब्लूटूथ वी5.1, यूएसबी-सी पोर्ट, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, SD कार्ड स्लॉट और एचडीएमआई 1.4 पोर्ट समेत अन्य सुविधाएं हैं।

कलर्स

Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप 4 कलर्स ब्लू, सिल्वर, ग्रीन और रेड में उपलबध है।

बैटरी

Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप में 65W PD 3.0 टाइप-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50Wh की बैटरी है।

कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 11 घंटे तक वेब ब्राउजिंग कर सकता है. INBook X3 स्लिम लैपटॉप में एल्यूमीनियम एलॉय फिनिश है और इसका वजन 1.24 किलोग्राम है।

कीमत

Infinix INBook X3 Slim तीन इंटेल कोर प्रोसेसर ऑप्शन्स ( i3, i5 और i7) में आता है। इसकी कीमत 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर शुरू होता है।

गौरतलब है की इसकी कीमत 30 हजार रूपये से भी कम है।

ये भी पढ़ें:

RPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आज से आवेदन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना, पहलवानों की प्रतिभा को मिलेगा प्रोत्साहन

MP: आज CM करेंगे ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ योजना का शुभारंभ, चयनित युवाओं को मिलेंगे लेटर, हर महीने मिलने लगेगे 10 हजार

CM Mamta Banerjee: ममता बनर्जी सरकार का इमामों और पुरोहितों को तोहफा, बढ़ाया भत्ता

MP OT Technician Recruitment 2023: एमपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने ओटी टेक्नीशियन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Infinix INBook X3 Slim laptop Launched, Infinix INBook X3 Slim, New Laptop Launched, Tech News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article