Advertisment

Indore News: इंदौरियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगा एलिवेटेड कॉरिडोर, इतने मिनट में पूरा हो जाएगा 6km का सफर!

Indore News: ट्रेफिक को कम करेगा इंदौर का एलिवेटेड कोरिडोर, 6 किलोमीटर का सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा कर सकेंगे यात्री

author-image
Bansal news
Indore News: इंदौरियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगा एलिवेटेड कॉरिडोर, इतने मिनट में पूरा हो जाएगा 6km का सफर!

Indore News: इंदौर शहर ट्रैफिक की राह को आसान बनाने के लिए शहर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट BRTS पर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो कि 2 साल   में बनकर तैयार हो जाएगा। यह एलिवेटेड कॉरिडोर MR-9 जंक्शन से शुरू होने वाला कॉरिडोर 7.43 किलोमीटर की लंबाई में बनेगा।

Advertisment

जिसकी चौड़ाई 15.5 मीटर होगी। कोरिडोर 0.5 मीटर की रेलिंग और 0.5 मीटर चौड़ाई का मीडियन रहेगा। कॉरिडोर से 03 भुजाएं उतरेंगी।बता दें, कि इस कॉरिडोर को बनाने का काम अहमदाबाद की एक कंपनी को दिया है। जो इसे 24 महीने में इसे बनाकर तैयार करेगी।

कॉरिडोर का अनुमानित खर्च 350 करोड़ रुपए है। 10 लाख वाहनों की राह आसान होगी।निर्माण रफ सीमेंट कांक्रीट से होगा। बीच का पिलर मेट्रो ट्रेन के पियर जैसा गोलाकार रहेगा। इसके बनने तक BRTS में चलने वाली बसें मिक्स लेन में चलेंगी।

संबंधित खबर: MP New Motor Vehicle Act: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना,लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट

Advertisment

BRTS कॉरिडोर भी होगा चौड़ा

PWD के ब्रिज सेल डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपेश गुप्ता के अनुसार, LIG से नौलखा तक वर्तमान में 7.5 मीटर चौड़ाई का BRTS है। कॉरिडोर MR-9 जंक्शन से दो अलग-अलग भुजाओं से शुरू होगा। LIG से नौलखा तक दोनों भुजाएं मिक्स रहेंगी। प्रत्येक भुजा सवा 7 मीटर चौड़ी होगी। (Indore News)

एलिवेटेड कोरिडॉर की कई खासियत

  • कुछ हिस्सों में BRTS की लेन एलिवेटेड होंगी। 9 बस स्टॉप ऊपर बनेंगे। यात्री स्टॉप तक लिफ्ट से आ जा सकेंगे।
  • 10 लाख वाहनों की राह आसान होगी।
  • BRTS के संकरे दायरे में ट्रैफिक कम हो जाएगा। LIG से नौलखा और भंवरकुआं की ओर जाने वाले एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करके जल्दी पहुंच सकेंगे।
  • 6 किलोमीटर का सफर सिर्फ 10 मिनट में पूरा हो पाएगा।
  • पूर्वी रिंग रोड और मालवा मिल-पाटनी पुरा रोड पर कोरिडोर पर यातायात के सुगम होने से ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
  • 2 पहिया और 3 पहिया वाहनों को BRTS पर ज्यादा जगह मिल पाएगी। (Indore News)

संबंधित खबर: Motor Vehicle Act News: ट्रांसपोर्ट कमिश्नर खुद आकर हाईकोर्ट को बताएंगे, क्यों हर बाइक चालक के सिर पर नहीं है हेलमेट! 

Advertisment

 ऐसा बनेगाएलिवेटेड कोरिडॉर

  • एलिवेटेड कोरिडॉर 24 महीने में बनकर तैयार होगा।
  • कॉरिडोर को बनाने का काम अहमदाबाद की एक कंपनी को दिया है।
  • कॉरिडोर का अनुमानित खर्च 350 करोड़ रुपए है।
  • MR-9 जंक्शन से शुरू होने वाला एलिवेटेड कॉरिडोर 43 किलोमीटर की लंबाई में बनेगा।
  • जिसकी चौड़ाई 5 मीटर होगी।
  • 5 मीटर की रेलिंग और 0.5 मीटर चौड़ाई का मीडियन रहेगा।
  • LIG से नौलखा तक 6 किलोमीटर में एलिवेटेड फोरलेन होगा।
  • कॉरिडोर से 03 भुजाएं उतरेंगी।
  • MR-9 जंक्शन से दो अलग-अलग भुजाओं से शुरू होगा।
  • LIG से नौलखा तक दोनों भुजाएं मिक्स रहेंगी।
  • प्रत्येक भुजा सवा 7 मीटर चौड़ी होगी।
  • निर्माण रफ सीमेंट कांक्रीट से होगा।
  • बीच का पिलर मेट्रो ट्रेन के पियर जैसा गोलाकार रहेगा।
  • 100 टन की जगह 50 टन क्षमता के हिसाब से प्लानिंग करके तैयार किया है।
  • इसके बनने तक BRTS में चलने वाली बसें मिक्स लेन में चलेंगी।

ये भी पढ़ें: 

Train Cancel: विंध्याचल एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, देंखे पूरी लिस्ट

Shri Ram Homecoming: श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की भक्तों से अपील, शार्ट वीडियो बनाकर अयोध्या पहुंचाऐं अपनी भावनाएं

Advertisment

Mohan Yadav Cabinet Meeting: MP मोहन कैबिनेट के फैसलेः 5 नए मेडिकल कॉलेज में सीधी भर्ती को हरी झंडी, पिछड़े जिलों में सड़कों-पुलों के लिए 900 करोड़ मंजूर

MP Nursing College Fraud: नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI ने पेश की 308 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट, अगली सुनवाई 23 जनवरी को

Raipur Water Supply: रायपुर में आज और कल नहीं होगी पानी की सप्लाई! परेशानी से बचने के लिए ये हैं विकल्प

hindi news Bansal News MP news Indore News elevated corridor brts elevated corridor 6 kilometer journey in just 10 minutes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें