प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब इंदौर की सफाई व्यवस्था को अपनाया जाएगा.. इसके लिए इंदौर और भोपाल से अफसरों की टीम वाराणसी पहुंची है.. दिल्ली से निर्देश मिला था कि वाराणसी में भी इंदौर जैसा सफाई मॉडल लागू किया जाए.. मंगलवार को इंदौर के अफसरों ने वाराणसी के अफसरों के साथ बैठक की.. बैठक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन.. गीला-सूखा कचरा अलग करने.. कचरे से सीएनजी और खाद बनाने की जानकारी शेयर की गई.. ये अफसर चार दिन तक वाराणसी में रुकेंगे और वहां के संसाधनों के हिसाब से सुझाव देंगे.. इंदौर की सफाई व्यवस्था को देश-विदेश के 100 से ज्यादा शहरों ने सराहा है.. लेकिन पहली बार इंदौर के अधिकारी खुद किसी शहर में जाकर.. ये मॉडल लागू कराने में मदद कर रहे हैं..