Indore News: बीजेपी नेता की हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR

Indore News: बीजेपी नेता की हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR

वीडियो में हर्ष फायरिंग करता दिख रहा यह युवक इंदौर का बीजेपी नेता है। इंदौर के खजराना इलाके में एक शादी समारोह के दौरान बारात में बीजेपी नेता पृथ्वी सिंह राइफल से हर्ष फायरिंग करते नजर आए। इस दौरान बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर खजराना पुलिस ने आरक्षक प्रदीप सूर्यवंशी की शिकायत पर पृथ्वी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरक्षक के मुताबिक ड्यूटी के दौरान उन्हें यह वीडियो मिला था, जिसे उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाया। जांच में सामने आया कि वीडियो में हर्ष फायर करने वाला व्यक्ति बीजेपी नेता पृथ्वी सिंह ही है। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। बता दे की पृथ्वी सिंह 5 विधायक के करीबी और बीजेपी के साथ-साथ करणी सेना से भी जुड़े हुए हैं..... पुलिस के मुताबिक वीडियो में जो बंदूक दिख रही है, वह लाइसेंसी है। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article