Indore News: खूबसूरत आयशा की खौफनाक कहानी...पति को छोड़कर शुरू किया नशे का धंधा, बुर्के पहनकर बेचती थी ड्रग्स

Madhya Pradesh News; Indore Woman Drugs Peddler: इंदौर की खजराना पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को हिरासत में लिया है।

Indore News: खूबसूरत आयशा की खौफनाक कहानी...पति को छोड़कर शुरू किया नशे का धंधा, बुर्के पहनकर बेचती थी ड्रग्स

Indore News: इंदौर की खजराना पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को हिरासत में लिया है। यह पिछले एक साल से इंदौर के खजराना इलाके में ड्रग्स बेचने का काम कर रहे थे। महिला उज्जैन की रहने वाली है। उसने अपने पति को छोड़कर नशे का व्यापार शुरू किया था।

बुर्के में छिपा रखा था एमडी ड्रग्स

पुलिस के अनुसार, स्टार चौराहे के पास सर्विस रोड पर रात के समय एक महिला और युवक खड़े थे। उनकी चेकिंग के दौरान बुर्का पहनी महिला आयशा, पति मोहसिन खान घबरा गई। उसकी तलाशी लेने पर एमडी ड्रग्स मिला। आयशा ने ड्रग्स को बुर्के में छिपा रखा था।

प्रतापगढ़ से करती थी ड्रग्स की तस्करी

आयशा के साथ सहयोगी युवक भूरा पुत्र सबदर शाह, निवासी पत्थर मुंडला के पास से भी एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार कि वे ड्रग्स बेचने का काम करते हैं। महिला राजस्थान के प्रतापगढ़ से ड्रग्स लाकर इंदौर में बेचा करती थी।

[caption id="attachment_733887" align="alignnone" width="848"]publive-image
एमडी ड्रग के साथ पकड़ाए आरोपी[/caption]

पति को छोड़कर किया नशे का कारोबार

पेडलर आयशा उज्जैन के बेगम बाग महाकाल टेकरा की रहने वाली है। उसने अपने पति को छोड़ दिया है। पिछले एक साल से इंदौर में रहकर नशे का धंधा कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आयशा इलाके में घूम-घूमकर ड्रग्स बेचा करती थी। खजराना पुलिस ने महिला के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उज्जैन पुलिस से संपर्क भी किया है। इंदौर में आयशा का आपराधिक रिकॉर्ड का पता नहीं चला है।

नाम बदलकर करता था लड़कियों से दोस्ती

भंवरकुआं इलाके में एक युवक को हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस के हवाले किया। वह नाम बदलकर सस्ते दाम में स्मार्टफोन देने के बहाने लड़कियों को मिलने बुलाता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम सोहेल है। वह मोबाइल खरीदने और बेचने का काम करता है।

वह अपना नाम सोनू मारवाड़ी बताकर लड़कियों से दोस्ती करता था। वह एक कैफे में युवती के साथ बैठा था। तभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया। युवक के मोबाइल में 100 से ज्यादा लड़कियों के नंबर मिले और चैटिंग भी मिली है।

यह भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की 20वीं किस्त 12 जनवरी को होगी जारी, जानिए किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, जल्द करें ये काम, वरना सैलरी अटक जाएगी, जानिए क्या है कारण

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article