शनिवार को इंदौर के कनाडि़या क्षेत्र में एक उद्योगपति की हत्या हो गई। हत्या उद्योगपति के साझेदार ने ही की है। जिस वक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, तब बेटा घर में था और पत्नी जिम गई हुई थी। उद्योगपति चिराग जैन का उनके साझेदार विवेक जैन से कुछ समय से विवाद चल रहा है। दोनों एक पाइप फैक्टरी में बिजनेस पाटर्नर थे।