Indore Wall Collapse: इंदौर में बारिश से बड़ा हादसा, पानी की टंकी की दीवार गिरी, 3 की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Indore Wall Collapse: इंदौर के बिजलपुर इलाके में भारी बारिश के दौरान पानी की टंकी की निर्माणाधीन दीवार गिर गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 1 बच्चा घायल हो गया। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है।

Indore Wall Collapse: इंदौर में बारिश से बड़ा हादसा, पानी की टंकी की दीवार गिरी, 3 की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Indore Wall Collapse; मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बिजलपुर (राऊ) इलाके में सोमवार दोपहर भारी बारिश के बीच एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पानी की टंकी की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1957370298870673551

राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक हादसा शिव सिटी कॉलोनी में दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। यहां प्राइवेट कॉलोनाइज़र द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी की दीवार अचानक गिर गई, जिसके मलबे में तीन लोग दब गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मलबा हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल मिला। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान गौतम (25), रामेश्वर (55) और टीटू (20) के रूप में हुई है। वहीं, सोहन (18) नाम का युवक घायल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कॉलोनाइज़र की जिम्मेदारी को लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Accident: जेएएच समूह के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की फॉल्स सीलिंग गिरी, बच्ची घायल, 6 साल पहले 164 करोड़ में बना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article