Indore Viral Video: इंदौर में सिग्नल पर डांस करती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दे डाली नसीहत...

Indore Viral Video: इंदौर में सिग्नल पर डांस करती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने दे डाली नसीहत…

इंदौर। प्रदेश का इंदौर शहर इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। यहां के मामलों के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं। यहां चूड़ी वाला मामला तो पूरे देश में खूब वायरल रहा था। वहीं अब एक युवती का चौराहे के रेड सिग्नल पर डांस करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद लड़की भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी। साथ ही पुलिस ने भी उसे ऐसा दोबारा न करने की नसीहत दे डाली। मामला इंदौर के रसोमा चौराहे का बताया जा रहा है।

यहां बीते दिन एक सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने और सुर्खियां बटोरने के लिए श्रेया कालरा नाम की युवती शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक रसोमा चौराहे पर लगे सिग्नल की रेड लाइट होते ही नाचने लगी। यह नजारा देख लोग चौंक गए। हालांकि श्रेया ने भी केवल रेड लाइट के समय ही डांस किया था। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। लड़की ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोगों से मास्क पहन की अपील भी की। वीडियो फौरन ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों का भी लड़की पर ध्यान गया।

नसीहत देकर छोड़ा…
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी संज्ञान लिया। पुलिस ने वीडियो के बाद युवाओं से अपील की है कि वह इंटरटेनमेंट ऐसी जगह पर करें जहां पर उनकी जान को खतरा ना हो। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कहा कि युवा एंटरटेनमेंट के नाम पर कई तरह की एक्टिविटी करते हैं। लेकिन युवाओं को ध्यान रखना चाहिए कोई भी काम करते समय किसी की जान को खतरा नहीं हो। पुलिस अधिकारियों ने युवती को नसीहत देकर सुरक्षित रहने की नसीहत दी है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने युवाओं से भी अपील की है कि एंटरटेनमेंट की एक्टिविटी करने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन ऐसी जगह करें जहां किसी की जान को खतरा नहीं हो।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password