Indore Varanasi Flight: इंदौर से वाराणसी के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान, जानें पूरा शेड्यूल

Indore Varanasi Flight: 31 मार्च से इंदौर से वाराणसी के लिए सातों दिन सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस यह उड़ान संचालित करेगी।

Indore Varanasi Flight: इंदौर से वाराणसी के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान, जानें पूरा शेड्यूल

   हाइलाइट्स

  • इंदौर से वाराणसी के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान
  • सप्ताह के सातों दिन चलेगी फ्लाइट
  • इंडिगो एयरलाइंस संचालित करेगी यह उड़ा

Indore Varanasi Flight: इंदौर और वाराणसी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। 31 मार्च से इंदौर से वाराणसी(Indore Varanasi flight)के लिए सातों दिन सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी। बता दें, इंडिगो एयरलाइंस (indigo airline)यह उड़ान संचालित करेगी। इंडिगो के अनुसार इंदौर से फ्लाइट सप्ताह में छह दिन सुबह 8.25 बजे रवाना होगी, वहीं हर बुधवार को यह दोपहर 11.55 बजे जाएगी।

  वाराणसी से फ्लाइट का समय

बात करें वाराणसी से सातों दिन फ्लाइट के समय का तो यह रात 8.05 बजे रहेगा। वहीं इंदौर से जाने में 2 घंटे 15 मिनट और लौटने में 2 घंटे 10 मिनट लगेंगे। यदि किसी को एक ही दिन में इंदौर से वाराणसी(Indore Varanasi flight)लौटना हो तो यह फ्लाइट काफी सुविधाजनक और समय की बचत करने वाली रहेगी।वहीं सुबह 11 बजे वाराणसी पहुंचने के बाद श्रद्धालु दर्शन और घूमने के बाद रात में लौट भी सकेंगे। वाराणसी में नौ घंटे रुकने का अवसर मिल सकेगा।

   इस दिन से शुरू हुई बुकिंग

बता दें, इंडिगो की सप्ताह के सातों दिन इंदौर से वाराणसी(Indore Varanasi flight) के बीच चलने वाली फ्लाइट के लिए बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई है। मार्च से शुरू होने वाले समर शेड्यूल में इसका प्रस्ताव कंपनी ने दिया था।

   महाकाल और विश्वनाथ के बीच घटेगा यात्रा समय

फ्लाइट शुरू होने के बाद उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल और काशी विश्वनाथ के बीच यात्रा समय काफी घट जाएगा। वाराणसी से श्रद्धालु इस फ्लाइट से सीधे रात 10.15 बजे इंदौर आकर वाहन से उज्जैन पहुंच सकेंगे।

   यह रहेगा फ्लाइट का टाइम

फ्लाइट 6ई7536 इंदौर से सुबह 8.25 बजे रवाना होकर सुबह 10.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

फ्लाइट 6ई7536 इंदौर से हर बुधवार सुबह 11.55 बजे रवाना होकर दोपहर 2.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

फ्लाइट 6ई7538 वाराणसी से रात 8.05 बजे रवाना होकर रात 10.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article