Indore Vaishno Devi Special Train: आज से 28 जून तक इंदौर से चलेगी वैष्णोंदेवी स्पेशल ट्रेन

वैष्णों देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। 17 मई से 28 जून तक इंदौर से वैष्णों देवी के लिए Indore Vaishno Devi Special Train शुरू हो रही है।

Indore Vaishno Devi Special Train: आज से 28 जून तक इंदौर से चलेगी वैष्णोंदेवी स्पेशल ट्रेन

इंदौर। Indore-Vaishno Devi Special Train: वैष्णों देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। आज यानि 17 मई से इंदौर से वैष्णों देवी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। इसका संचालन 28 जून तक होगा। यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने इस स्पेशल ट्रेन (Indore-Vaishno Devi Special Train) की शुरूआत की है।

MP Board Result 2023: जरूरी खबर, मई के आखिरी में घोषित होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

प्रत्येक बुधवार को चलेगी

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 09321 इंदौर-वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन (Indore-Vaishno Devi Special Train)17 मई से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को इंदौर से रात 11.30 बजे रवाना होगी और शुक्रवार 19 मई को रात 12.30 बजे कटरा पहुंचेगी। 19 मई से वापसी में ट्रेन नंबर 09322 आगामी 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को तड़के 3.50 बजे कटरा से रवाना होगी और शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station)पहुंचेगी।

MP Weather: एमपी में फिर शुरू बेमौसम बारिश, आज और कल कैसा रहेगा मौसम

ये होंगे स्टॉपेज

रेलवे पीआरओ (Railwau PRO) खेमराज मीणा द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी यानि तीनों तरह के कोच लगाए गए हैं। तो वहीं ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर में इसका स्टॉपेज होगा। यानि इन स्टेशनों पर यात्री रुक पाएंगे।

Shahdol SPA Center: शहडोल में स्पा सेंटर्स पर छापा, संदिग्ध हालत में मिले 30 से ज्यादा कपल

MP NEWS: बीजेपी विधायक के ख‍िलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिए किस केस में हुई कार्रवाई?

आज का मुद्दा: MP में भी कर्नाटक फॉर्मूला लागू करेगी कांग्रेस! चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article