Flights Ticket Fare Hike: दीपावली से पहले इंदौर से फ्लाइट, ट्रेन और बसों में सफर हुआ महंगा, टिकट लेने की मची होड़

Flights Ticket Fare Hike: दीपावली 2025 के त्योहारी सीजन में इंदौर से यात्रा करना महंगा और चुनौतीपूर्ण हो गया है। फ्लाइट, ट्रेन और बसों में टिकट की बढ़ी कीमत और बढ़ी भीड़ यात्रियों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

Flights Ticket Fare Hike: दीपावली से पहले इंदौर से फ्लाइट, ट्रेन और बसों में सफर हुआ महंगा, टिकट लेने की मची होड़

हाइलाइट्स 

  • दीपावली से पहले इंदौर फ्लाइट टिकट महंगे
  • ट्रेन और वीडियो कोच बस में बढ़ी भीड़
  • 17 अक्टूबर को यात्रा का सबसे ज्यादा दबाव

Flights Ticket Fare Hike:  दीपावली के त्योहारी सीजन में इंदौर से यात्रा करना महंगा और चुनौतीपूर्ण हो गया है। 20 अक्टूबर को दीपावली 2025 है, और इसके मद्देनजर इंदौर से चलने वाली सभी फ्लाइट, ट्रेन और बस रूट में भीड़ और टिकट की बढ़ी कीमत यात्रियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। विशेष रूप से 17 अक्टूबर को सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट की कीमतें सबसे अधिक हैं, क्योंकि यह शुक्रवार को आखिरी वर्किंग डे है और इसके बाद शनिवार व रविवार की छुट्टियां, धनतेरस और रूप चतुर्दशी हैं।

फ्लाइट टिकट में तीन गुना तक बढ़ोतरी 

publive-image

17 अक्टूबर को घरेलू उड़ानों में सबसे ज्यादा किराया इंदौर-कोलकाता फ्लाइट का 16,500 रुपए तक पहुंच गया है। इसी दिन इंदौर-शारजाह अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का किराया 20,500 रुपए है। इसके अलावा इंदौर से मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई सहित अन्य सभी प्रमुख रूट की फ्लाइट में भी टिकट का फेयर सबसे ज्यादा है। कई फ्लाइट में टिकट की कीमतें सामान्य से तीन गुना तक बढ़ गई हैं।

ट्रेन और वीडियो कोच बस में यात्रियों की बढ़ी भीड़

फ्लाइट महंगी होने के अलावा रेलवे यात्रियों के लिए भी परेशानी का कारण बन रही है। इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों में 18 अक्टूबर को रिग्रेट पोजिशन है। इंदौर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता सहित अन्य रूट की ट्रेनों में भी वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पश्चिम रेलवे के जीएम को पत्र लिखकर रीवा और जबलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का सुझाव दिया है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

वहीं, वीडियो कोच बसों में भी यात्री दबाव बढ़ गया है। इंदौर से मुंबई और पुणे रूट की बसों में यात्रियों की संख्या 45 फीसदी तक बढ़ गई है और किराया दोगुना या उससे अधिक हो गया है। 17 अक्टूबर को सबसे ज्यादा दबाव देखा गया। कई यात्रियों ने ज्यादा किराया लिए जाने की शिकायतें परिवहन विभाग तक पहुंचाई हैं, हालांकि बस ऑपरेटरों ने इन आरोपों का खंडन किया है।

यात्रा के लिए सुझाव

विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली से पहले इंदौर से यात्रा करने वाले यात्रियों को फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकट पहले से बुक कर लेना चाहिए। त्योहारी सीजन में टिकट की कीमतें अधिक होने और भीड़ ज्यादा होने के कारण यात्रा योजना पहले से बनाना सुरक्षित रहेगा।

NHAI Dirty Toilet Reward: NHAI की नई पहल, गंदे टॉयलेट की रिपोर्ट पर मिलेगा 1,000 रुपए FASTag रिचार्ज 

nhai-special-campaign-5-clean-toilet-report-fastag-recharge hindi news zxc

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत अगर किसी नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास मौजूद टॉयलेट गंदे पाए जाते हैं, तो यात्री इसे NHAI के ‘राजमार्गयात्रा’ ऐप पर रिपोर्ट कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article