इंदौर: कल रंगपंचमी पर निकलेगी 3 किलोमीटर लंबी गेर सीएम मोहन यादव सहित कई हस्तियां होंगी शामिल लाखों लीटर पानी और हजारों किलो गुलाल उड़ेगा टैंकरों से उड़ेगा 25 हजार किलो गुलाल-रंग रंगपंचमी पर गेर के लिए 370 लोगों ने छतें बुक कराईं 75 साल पहले हुई थी इंदौर में गेर की शुरुआत सफाई के लिए 500 से ज्यादा सफाई मित्र रहेंगे तैनात गेर से पहले राजवाड़ा को कपड़े से ढंका गया पुलिस ने एरिया को सेक्टर में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किए