इंदौर। इंदौर के चर्चित टीआई सुसाइड केस Indore TI Suicide Case : की गुत्थी उलझती ही जा रही है। मामले के एक मात्र चश्मदीद गवाह और SI रंजना खांडे का भाई कमलेश खांडे की गुरुवार को आग से झुलसने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश Indore TI Suicide Case धामनौद में आग में झुलस गया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें शहर के निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है जब धामनोद के संजय नगर में कमलेश संदिग्ध हालात में आग से झुलस गया था। जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे इंदौर रेफर किया गया था।
एकमात्र चश्मदीद कमलेश को छोड़ दिया था पूछताछ के बाद —
आपको बता दें टीआई सुसाइड केस में कमलेश खांडे एकमात्र चश्मदीद गवाह था। घटना वाले दिन कमलेश अपनी बहन और ASI रंजना खांडे के साथ घटना स्थल पर मौजूद था। जिस दिन टीआई ने रंजना खांडे पर गोली चलाकर खुद को गोली मार ली थी। लेकिन इस दौरान टीआई हाकम सिंह की मौत हो गई थी। जबकि ASI रंजना खांडे घायल हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने कमलेश को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।