इंदौर में होली ड्यूटी पर तैनात TI की मौत: अचानक सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान, भोपाल के रहने वाले थे

Indore TI Sanjay Pathak Heart Attack: इंदौर में होली पर एक दुखद घटना हो गई। होली की ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।

Indore TI Sanjay Pathak Heart Attack holi duty

हाइलाइट्स

  • इंदौर में TI संजय पाठक की हार्ट अटैक से मौत
  • होली की ड्यूटी पर तैनात थे TI संजय पाठक
  • इंदौर रेंज के आईजी ऑफिस में पदस्थ थे संजय पाठक

Indore TI Sanjay Pathak Heart Attack: इंदौर में होली की ड्यूटी पर तैनात TI संजय पाठक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी संजय पाठक इंदौर रेंज के आईजी ऑफिस में पदस्थ थे।

भोपाल के रहने वाले थे TI संजय पाठक

संजय पाठक 1988 बैच के अफसर थे। वे इंदौर के कई थानों में पदस्थ रहे। संजय पाठक के पिता भोपाल के भेल में रहे हैं। संजय पाठक इंदौर में साउथ तुकोगंज में रहते थे। उनकी 2 बेटियां हैं। बड़ी बेटी सुरभि पाठक नेशनल शूटर हैं। वे इंडियन टीम में भी रही हैं। संजय पाठक की वाइफ हाउस वाइफ हैं। मूल रूप से भोपाल के रहने वाले संजय पाठक जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट थे।

होली मिलन समारोह रद्द

थाना प्रभारी संजय पाठक की मौत की वजह से शनिवार को DRP लाइन में होने वाला होली मिलन समारोह रद्द कर दिया गया है।

DGP कैलाश मकवाना ने दुख जताया

https://twitter.com/DGP_MP/status/1900579707852312669

TI संजय पाठक के निधन पर मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना ने ट्वीट करके दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा-इंदौर ग्रामीण जोन में आज होली त्योहार ड्यूटी के दौरान बेटमा में निरीक्षक संजय पाठक को हार्ट अटैक आया था। दुर्भाग्य से उनका देहावसान हो गया। विनम्र श्रद्धांजलि। ओम शांति।

होली पर गिरा पारा, पड़ने लगी तेज गर्मी, मार्च में ही 40°C पहुंचा तापमान

MP Weather Update: भोपाल में होली से पहले तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को दिन का तापमान 37.9 डिग्री और रात का तापमान 21 डिग्री रहा। राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमान में इजाफा हुआ। छतरपुर एमपी का सबसे गर्म जिला रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article