Indore theft news: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफार्श, ज्यादा पैसे कमाने के लालच में देते थे चोरी को अंजाम

इंदौर। शहर से लगातार चोरी की वारदाते सामने आ रहीं है। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ही वाहन चोर गिरोह को धर दबोचा है, जो रात के अंधेरे में घरों के बाहर खड़ी बाइको पर अपना हाथ साफ किया करते थे। गिरफ्त में आए तीनो आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 5 बाइक बरामद की है। आरोपी जल्दी रुपए कमाने, नशे की लत और अपने अन्य शौक को पूरा करने के लिए वारदात को कई बार अंजाम दे चुके थे।
नशा करने के लिए चोरी की वारदात
क्राइम ब्रांच के एएसपी ने बताया कि इंदौर में लगातार वाहन चोरी की घटनांए सामने आ रही है। इसी मामले में जांच के दौरान मुखबिर से क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि पंचशील नगर में रहने वाले कुछ अंजान लोगों को बाइक बेचने की बातो की जानकारी है। मुखबिर ने यह भी बताया कि इनकी एक गैंग है जो बाइक चोरी कर उसे सस्ते दामों में किसी को भी बेचते थे। साथ ही मुखबिर टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर बाइक चोरों को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 5 दो पहिया वाहन बरामद किया हैं। इन्होंने ये बाइक हीरानगर थाना क्षेत्र से चोरी की थी। पुलिस के अनुसार आरोपी रात को सुनसान गलियों में घूमकर बाइक चोरी का काम किया करते थे। ज्यादा रुपए कमाने और नशा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।