इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में चूहों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा।अस्पताल में एक मासूम की मौत के बाद हड़कंप मच गया। आरोप है कि आईसीयू वार्ड में चूहों ने दो नवजातों को कुतर दिया था। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि जिन बच्चों को चूहे ने काटा था, उनमें से एक को पहले से ही निमोनिया था, जिसकी वजह से हालत गंभीर थी। इसके बावजूद अस्पताल में चूहों की भरमार और साफ-सफाई की कमी ने हालात को और भयावह बना दिया है। परिजनों ने कड़े शब्दों में नाराजगी जताई है।