इंदौर में 12वीं क्लास के स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप उसके बड़े भाई के ससुर पर है। मामला आजाद नगर में रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे का है।
Indore Student Murder: मध्यप्रदेश के इंदौर में 12वीं क्लास के स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या (Indore Student Murder) कर दी गई।
आरोप उसके बड़े भाई के ससुर पर है। मामला आजाद नगर में रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे का है।
मृतक मोइन के पिता मैकेनिक हैं
मृतक (Indore Student Murder) की पहचान आजाद नगर निवासी मोइन खान (18) के रूप में हुई है। उसके पिता रफीक खान पेशे से मैकेनिक हैं।
उन्होंने बताया कि मोइन उनका सबसे छोटा बेटा था। सबसे बड़ा बेटा परिवार से अलग रहता है। मंझला मुबस्सिर सेल्समैन है, जिसने कुछ समय पहले लव मैरिज की है।
पिता ने क्या बताया?
रफीक ने कहा, ‘रविवार रात को एक लड़का घर आया और बोला कि शादी के कार्ड बांटना है। मैं उसे नहीं जानता हूं।
मोइन उसे जानता था। वह लड़के के साथ चला गया। करीब 15 मिनट कुछ लोग मेरे घर आए और बोले कि मोइन को किसी ने गोली मार (Indore Student Murder) दी है।
मैं मौके पर पहुंचा तो पता लगा कि मोइन को एमवाय अस्पताल ले गए। मैं पत्नी सबीना खान के साथ अस्पताल पहुंचा। वहां पता लगा कि मोइन की मौत (Indore Student Murder) हो गई है।’
पिता का आरोप- खिलजी ने धमकी दी थी कि एक बेटे को छीन लेगा
रफीक खान ने बताया, ‘मोइन की हत्या मंझले बेटे मुबस्सिर के ससुर आरिफ खिलजी ने (Indore Student Murder) कराई है।
आरिफ कहता था कि मुबस्सिर उसकी लड़की को जबरन भगा ले आया है। उसने हमारी मर्जी के बिना बेटी से शादी की है।
वह बदला लेने की बात भी कर रहा था। आरिफ ने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जब हम थाने पहुंचे तो आरिफ ने धमकी दी थी कि उसकी बेटी नहीं लौटी तो वह हमारे एक बेटे को छीन लेगा।
पहले भी आरिफ मोइन पर हमला करवा चुका है। हमने आजाद नगर थाने में शिकायत की थी, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई।’
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया, ‘मोइन को आजाद नगर में नूरानी मस्जिद के पास गोली मारी गई। जांच में पता चला है कि उसकी हत्या में आरिफ निवासी स्काय अपार्टमेंट स्नेहलतागंज,
नाहीद जाटू निवासी खजराना, युसुफ अंसारी निवासी बड़वाली चौकी और वसीम निवासी खंडवा शामिल हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।’
मोइन को गोली शूटर वसीम ने मारी
पुलिस के मुताबिक, आरिफ खिलजी चार महीने से मुबस्सिर को मारने की प्लानिंग कर रहा था।
उसने इंदौर के कुछ शूटर्स से बात की थी। सौदा नहीं तय होने पर उसने खंडवा से वसीम को हायर किया। मोइन को गोली वसीम ने ही मारी है।
ये खबर भी पढ़ें: MP की 8 सीटों पर मतदान समाप्त: प्रदेश में 71.72% वोटिंग हुई, इंदौर में 2014 से भी कम वोटिंग, 2019 के मुकाबले 7% कम
नाहीद लेकर आया था वसीम को
पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी नाहीद विजयनगर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुख्तियार का साथी है।
वही मोइन का चेहरा दिखाने वसीम के साथ गया था। नाहीद और आरिफ रिश्तेदार हैं।