Indore Road Collapse: शास्त्री ब्रिज पर सड़क धंसी, 5 फीट गहरा गड्‌ढा हुआ, ट्रैफिक डायवर्ड

Indore Road Collapse: इंदौर के पुराने और व्यस्त शास्त्री ब्रिज पर रोड किनारे 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते बचा।

Indore Road Collapse

Indore Road Collapse

हाइलाइट्स

  • इंदौर के शास्त्री ब्रिज पर सड़क धंसी
  • 5 फीट गहरा गड्ढा, हादसा टला
  • निगम ने तुरंत भरवाया गड्ढा

Indore Road Collapse: मध्यप्रदेश में ग्वालियर, भोपाल के बाद अब इंदौर में सड़क धसने की घटनाएं सामने आई है। शहर के पुराने और व्यस्त शास्त्री ब्रिज पर रविवार, 2 नवंबर को रोड किनारे 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते बचा।

[caption id="attachment_924955" align="alignnone" width="737"]publive-image पुराने और व्यस्त शास्त्री ब्रिज पर रोड धंसने से 5X6 फीट का गड्ढा बन गया।[/caption]

गांधी प्रतिमा से शास्त्री मार्केट की ओर जाने वाली लेन में 5 फीट गहरा और करीब 6 फीट लंबा गड्ढा हो गया था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल यहां पर बेरिकेड लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ड कर दिया।

निगम कर्मियों ने गड्ढा भरा

जब इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने तुरंत टीम को मौके पर भेजा और मटेरियल से गड्ढे को भरवाया। वक्त रहते निगम की टीम ने गड्ढा भरने की कार्र‌वाई की वरना कोई हादसा हो सकता था।

[caption id="attachment_924956" align="alignnone" width="740"]publive-image पुराने और व्यस्त शास्त्री ब्रिज पर हुए गड्ढे को भरते निगम कर्मचारी।[/caption]

बता दें, शास्त्री ब्रिज इंदौर का सबसे व्यस्ततम ब्रिज है। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। रविवार होने की वजह से यहां पर ट्रैफिक कम था।

ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल-विदिशा रोड धंसी, 50 मीटर का गड्ढा बना, जांच दल गठित

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article