इंदौर। मध्य प्रदेश में हिमालय से आ रही सर्द हवाओं ने शीतलहर जैसे हालात बना दिए हैं। इस बढ़ती ठंड को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। अब मध्य प्रदेश में न्यूनतम पारा तेजी से लुड़क रहा है। जिसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते इंदौर कलेक्टर इलैया राजा ने इंदौर के सभी सरकारी, गैर सरकारी और सीबीएसई, एमपी बोर्ड के स्कूलों के समय परिवर्तित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक अब इंदौर के स्कूल प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे या इसके बाद ही लगाए जाएंगे।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 2 दिन बाद फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड, जानें कब हो सकती है हल्की बारिश
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के लोगों को फिलहाल तो कड़ाके की ठंड से राहत मिली हुई है। भोपाल में इस...