इंदौर में मार्च-पास्ट के बाद छात्र की मौत: स्कूल में दोस्तों से बातचीत कर रहा था, माता-पिता के सामने गिरकर हुआ बेहोश

Indore School Kid Heart Attack: इंदौर में दौड़ के दौरान छात्र की मौत, रेस कॉम्पीटिशन में ले रहा था भाग, कुछ दूर दौड़ने के बाद सांसें फूली, गिरकर बेहोश हो गया। बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

Indore School Kid Heart Attack

Indore School Kid Heart Attack: इंदौर से गणतंत्र दिवस समारोह से एक दिन पहले दुखद खबर आई है। इंदौर में स्कूल में मार्च-पास्ट के बाद 8वीं क्लास के छात्र की बेहोश हाेने पर गिरकर मौत हो गई। घटना निपानिया में भवन्स प्रॉमिनेंट स्कूल की है। यहां गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सिलसिले में एथलेटिक कॉम्पीटिशन हो रहा था।

दौड़ते-दौड़ते अचानक रूका और गिर पड़ा

publive-image

जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान मार्च-पास्ट के बाद सुव्रत दुसा (12) दोस्तों से बातचीत करने लगा। इसी दौरान वह अचानक से बेहोश होकर गिर गया इस मौक पर सुव्रत के पैरेंट्स भी मौजूद थे। तत्काल स्टाफ और परिजन उसे कोकिला बेन हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। सुव्रत की मौत की खबर के बाद स्कूल में सभी आयोजन निरस्त कर दिए गए। हालांकि पहले जानकारी मिली थी कि सुव्रत की रेस में दौड़ते समय बेहाेश होकर गिरने के बाद मौत हो गई।

स्कूल के सीईओ ने क्या बताया ?

भवंस प्रॉमिनेंट इंटरनेशनल के सीईओ कर्नल प्रत्यूष कुमार सिंह गौर ने बताया कि छात्र लंबे समय से क्रॉनिक इलनेस का पेशेंट था। एनुअल स्पोर्ट्स डे पर उसने अपने साथियों के साथ मार्च पास्ट किया। फिर स्टेज के पास साथी छात्रों से बात करने लगा। इसी दौरान बेहोश हो गया।

परिजन बोले- हार्ट पेशेंट था बेटा

छात्र के पैरेंट्स ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। वह शव को अंतिम संस्कार के लिए गृह नगर देवास ले गए। परिजन ने बताया कि सुव्रत को हार्ट से संबंधी गंभीर बीमारी थी। वह परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। वे कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

ये भी पढ़ें: रामनिवास रावत को हराने वाले विधायक की बढ़ी मुश्किलें: हाईकोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर मांगा जवाब

सुव्रत काफी एक्टिव स्टूडेंट था

स्कूल में सुव्रत बीमारी से जूझने के बावजूद काफी एक्टिव रहता था। वह स्कूल की अधिकांश एक्टिविटी में भी भाग लेता था। पढ़ने में भी काफी होशियार था। सुव्रत ने 2017 में पहली क्लास में यहां एडमिशन लिया था यानी आठ साल से स्कूल में पढ़ रहा था।

प्राणी और इंसान के बीच का गजब लगाव, मालिक की लाश देख तोते ने तोड़ा दम

Parrot

Parrot Died after Owner Death: कहतें है किसी भी जीव को बस थोड़ा सा प्यार दो, वो आपको वापस कई गुना ज्यादा प्यार करता है। पालतू जीव के प्यार के आगे इंसान का प्यार कम ही दिखने लगता है। दरअसल, मध्य प्रदेश के गुना से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जहां अपने मालिक की मौत के सदमे से एक तोते ने भी देह त्याग दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article