Indore News: इंदौर में सड़क धंसने के मामले में प्राइवेट कंपनी पर 4 लाख का जुर्माना, मेयर बोले-FIR भी होगी

Indore News: इंदौर में सड़क धंसने के मामले में प्राइवेट कंपनी पर 4 लाख का जुर्माना, मेयर बोले-FIR भी होगी Indore-scheme-54-road-sinkhole-gadda-action- private-company-fine-mp-hindi-news-bps

Indore News

Indore News

Indore News: इंदौर के विजय नगर क्षेत्र स्कीम 54 में सड़क धंसने के मामले में एक प्राइवेट कंपनी पर 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। कंपनी पर FIR भी की जाएगी। निर्देश में यह भी कहा गया कि कोई भी कंपनी बिना अनुमति कार्य नहीं करेगी। इससे यह साबित हो गया है कि इंदौर की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

publive-image

इंदौरियों की जागरुकता से हादसा टला

जानकारी के मुताबिक इंदौर के विजय नगर क्षेत्र स्कीम 54 में गुरुवार, 3 जुलाई को सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। जिससे गहरा गड्ढा हो गया। हालांकि इस दौरान लोगों की जागरुकता से किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई। लोगों ने तुरंत मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के बैरिकेड्स लगाकर एरिया को सुरक्षित किया, ताकि कोई हादसा न हो।

[caption id="attachment_852743" align="alignnone" width="1111"]publive-image इंदौर के विजय नगर क्षेत्र स्कीम 54 में 3 जून को सड़क धंस गई थी। अब इस मामले में प्राइवेट कंपनी पर 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।[/caption]

दो घंटे बाद पहुंचे थे नगर निगम के अफसर

रहवासी रितेश ने बताया कि कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन का काम हुआ था। सुबह से ही पानी रिसने लगा और दोपहर तक सड़क धंस गई। इस पर लोगों ने तुरंत नगर निगम के अफसरों को सूचना दी, लेकिन वे करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे। इस बीच लोगों ने मेट्रो प्रोजेक्ट के बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक रोका।

ड्रेनेज के घटिया काम के कारण धंसी सड़क

आसपास के रहवासियों ने सड़क धंसने के पीछे खराब गुणवत्ता वाले ड्रेनेज काम को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही पानी रिस रहा था, लेकिन नगर निगम की टीम देर से पहुंची। इससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई। क्षेत्र में ट्रैफिक भी बाधित रहा और नागरिकों ने बार-बार की जा रही शिकायतों के बावजूद नगर निगम की लापरवाही पर चिंता जताई। बाद में निगम अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही मरम्मत का काम शुरू किया। इसके बाद ट्रैफिक बहाल करने की कोशिश की गई।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर की टूटी सड़कों के सवाल पर मंत्री तुलसी सिलावट का बेतुका जवाब, सुनिए क्या कहा.?

अफसरों ने कहा-बड़ा हादसा नहीं

उधर, नगर निगम अफसरों ने कहा कि यह कोई बड़ा हादसा नहीं था। सड़क का यह हिस्सा 20 साल पुराना है, इसलिए धंसा। तत्काल उस हिस्से को भरकर मरम्मत काम शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: MP News: शहडोल में शिक्षा विभाग का ऑयल पेंट घोटाले का खुलासा, 24 लीटर पेंट पोतने 3 लाख से ज्यादा का पेमेंट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article