Advertisment

Indore Sarafa Market: सोने के दाम में गिरावट, चांदी स्थिर, प्याज की आवक कमजोर, देखें इंदौर का सराफा व मंडी भाव

Indore Sarafa Market Gold Silver Price Update: इंदौर के सराफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। सोना 87,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Sarafa Market: सोने के दाम में गिरावट, चांदी स्थिर, प्याज की आवक कमजोर, देखें इंदौर का सराफा व मंडी भाव

Indore Sarafa Market Gold Silver Price Update: इंदौर के सराफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। सोना 87,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी के (भाव 95,000 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने रहे।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 31.75 सेंट प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है। चीन में औद्योगिक उत्पादन की धीमी गति के कारण चांदी की कीमतों में तेजी नहीं आ पा रही है। हालांकि, मार्च में चीन द्वारा उद्योगों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की संभावना है, जिससे चांदी में तेजी की उम्मीद जगी है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व का प्रभाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती में जल्दबाजी न करने के संकेत ने वैश्विक और घरेलू बाजारों को प्रभावित किया है। इसका असर इंदौर के सराफा बाजार में भी देखा जा रहा है।

publive-image

सोने के भाव

इंदौर में सोना आरटीजीएस 87,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सोना (91.60) 80,000 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बना हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP High Court News: पुलिस आरक्षक भर्ती में रोजगार पंजीकरण जरूरी नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रखा बरकरार

चांदी के भाव

चांदी आरटीजीएस 96,100 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। चांदी टंच 95,100 रुपए प्रति किलो और चांदी सिक्का 1,070 रुपए प्रति नग पर बिक रहा है।

प्याज और लहसुन के भाव में उतार-चढ़ाव

थोक सब्जी मंडी में बुधवार को प्याज की आवक कमजोर रही, जिसके कारण दामों में तेजी देखी गई। प्याज महाराष्ट्र ऊपर (उच्च गुणवत्ता) 3,000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका, जबकि स्थानीय प्याज बेस्ट क्वालिटी 2,700 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है। आवक में कमी के चलते प्याज की मांग और कीमतों में वृद्धि हुई है।

Advertisment

publive-image

लहसुन के भाव में गिरावट

लहसुन की आवक बढ़ती दिख रही है, जिसके कारण इसके दामों में गिरावट दर्ज की गई। लहसुन ऊंटी ऊपर (उच्च गुणवत्ता) 9,500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी।

यह बीते लंबे समय के बाद पहली बार है जब लहसुन 10,000 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर से नीचे आई है। आवक बढ़ने के साथ ही लहसुन की कीमतों में और गिरावट की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- MP Private School: एमपी में बंद हो सकते हैं 8 हजार से अधिक स्कूल! लाखों स्टूडेंट्स के भविष्य पर संकट, जानिए वजह

Advertisment

मूंगफली और सोयाबीन तेल के भाव में उछाल

विदेशी बाजार से आ रही खबरें खाद्य तेल के बाजारों में तेजी को बल दे रही हैं। जनवरी में यूक्रेन के तिलहन के निर्यात में दिसंबर के मुकाबले भारी गिरावट आई है।

दिसंबर में 344,000 टन से घटकर 194,000 टन रह गया है। यूक्रेन तिलहन का प्रमुख निर्यातक और उत्पादक है।

भारत में कालीमिर्च का उत्पादन और निर्यात

भारत दुनिया में कालीमिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश था, लेकिन अब दशकों में इसके निर्यात में भारी गिरावट आई है और विदेशों से इसका आयात बढ़ता जा रहा है। भारत में कर्नाटक, केरल तथा तमिलनाडु कालीमिर्च के तीन शीर्ष उत्पादक राज्य हैं।

मसूर दाल के भाव 50 रुपए घटे

छावनी मंडी में बुधवार को तुवर में नरमी जारी रही। तुवर के भाव 100 रुपए घटकर तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7,200-7,250 रुपए बिकी। मसूर दाल के भाव 50 रुपए घटाए गए। चना कांटा में कारोबार सामान्य रहा और भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया।

चावल के भाव

इंदौर में बासमती (921) 10,500-11,500 रुपए, तिबार 9,000-10,000 रुपए, बासमती दुबार पोनिया 8,000-8,500 रुपए प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।

मसाले और सूखे मेवे के भाव

मसालों के भाव

दालचीनी 255 रुपए, तेजपान 90 से 95 रुपए, कालीमिर्च 650 से 653 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है।

शकर के भाव स्थिर

शकर के भाव

शकर में मांग सीमित रहने से भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। शकर नीचे में 4,060 रुपए और ऊपर में 4,140 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली गई।

यह भी पढ़ें-

MP News: काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर बड़ा एक्शन, 44 पटवारियों का कटेगा वेतन

Indore News: इंदौर में मछली खाने से युवक की बिगड़ी तबीयत, लिवर-किडनी फेल, डॉक्टरों ने बचाई जान

Indore News Gold Price Today Silver Price Today aaj ka mandi bhav Indore Sarafa Market vegetable prices indore onion garlic prices rice wheat rates indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें