Indore Sarafa Market: सोना स्थिर, चांदी में गिरावट, मसूर में 100 रुपये की बढ़ोतरी, देखें इंदौर का सराफा व मंडी भाव

Indore Sarafa Market Gold Silver Price: सोना 87,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा, वहीं चांदी चौरसा नकद 95,000 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

Indore Sarafa Market: सोना स्थिर, चांदी में गिरावट, मसूर में 100 रुपये की बढ़ोतरी, देखें इंदौर का सराफा व मंडी भाव

Indore Sarafa Market Gold Silver Price: इंदौर के सराफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में स्थिरता देखी गई, जबकि चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। कमजोर मांग और मुनाफावसूली की बिकवाली के कारण चांदी के भाव में 700 रुपए की गिरावट आई। सोना 87,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा, वहीं चांदी चौरसा नकद 95,000 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग बढ़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों का असर देखने को मिला। कॉमेक्स में सोना वायदा 2,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार करता दिखा। ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर 25% आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव 2,901 से 2,942 डॉलर प्रति औंस के बीच रहा, जबकि चांदी 31.62 से 32.21 डॉलर प्रति औंस के दायरे में कारोबार करती दिखी।

स्थानीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

स्थानीय बाजार में, इंदौर में सोना आरटीजीएस 87,800 रुपए और सोना (91.60) 80,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी आरटीजीएस 96,100 रुपए और चांदी टंच 95,100 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। चांदी का सिक्का 1,070 रुपए प्रति नग बिका। उज्जैन में भी सोने-चांदी की कीमतों में मामूली अंतर के साथ कारोबार हुआ, जहां सोना 87,400 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 95,500 रुपए प्रति किलो के आसपास रही।

दलहन बाजार: मसूर में तेजी, तुवर में मंदी

मसूर की कीमतों में 100 रुपए की बढ़ोतरी, तुवर में गिरावट

मसूर का आयात कम होने के साथ ही घरेलू बाजार में मसूर की मांग एकाएक बढ़ जाने से पिछले 15 दिन से मसूर की कीमतों में सुधार की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को मसूर 100 रुपए बढ़कर 6100-6200 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई।

दलहन के भाव (रुपए प्रति क्विंटल)

  • चना कांटा: 6150-6200
  • चना विशाल: 5950-6000
  • मसूर: 6100-6200
  • तुवर नई महाराष्ट्र सफेद: 7300-7350
  • मूंग: 8100-8300
  • उड़द बेस्ट: 8000-8200

तेल बाजार: मूंगफली तेल में 30 रुपए की तेजी

सोया तेल 1270-1275 रुपए प्रति दस किलो पर कारोबार कर रहा

मंगलवार को मूंगफली तेल इंदौर 30 रुपए उछलकर 1390-1420 रुपए प्रति दस किलो पर पहुंच गया। इधर, सोया तेल इंदौर 1270-1275 रुपए प्रति दस किलो बोला गया। गुजरात और कर्नाटक में मूंगफली की खरीद की अवधि बढ़ा दी गई है।

लूज तेल के भाव (रुपए प्रति दस किलो)

  • मूंगफली तेल इंदौर: 1410-1420
  • सोयाबीन तेल रिफाइंड: 1270-1275
  • पाम तेल: 1410

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, बादाम आयात महंगा

रुपया अपने रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 87.50 के स्तर को पार कर चुका है। इससे कैलिफोर्निया में बादाम आयात की पड़त काफी ऊंची बैठ रही है। वर्तमान में भारतीय बाजारों में बादाम में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण पिछले 15-20 दिनों बादाम के दामों में करीब 20-25 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है।

सूखे मेवे के भाव (रुपए प्रति किलो)

  • बादाम इंडिपेंडेंट: 720-740
  • अखरोट: 475-550
  • किशमिश: 320-550

मसाले और अन्य वस्तुओं के भाव

  • कालीमिर्च: 675-680 रुपए प्रति किलो
  • हल्दी निजामाबाद: 170-210 रुपए प्रति किलो
  • जीरा: 245-300 रुपए प्रति किलो
  • लौंग: 765-810 रुपए प्रति किलो

चावल और अन्य अनाज के भाव

  • बासमती (921): 10500-11500 रुपए प्रति क्विंटल
  • परमल: 3400-3500 रुपए प्रति क्विंटल
  • पोहा: 4500-5100 रुपए प्रति क्विंटल

शकर और गुड़ के भाव

  • शकर: 4070-4140 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुड़ भेली: 3500-3600 रुपए प्रति क्विंटल

यह भी पढ़ें-

AIIMS Bhopal Schrier Award: एम्स भोपाल को बाल किडनी रोग देखभाल के लिए मिला इंटरनेशनल श्रियर अवॉर्ड

भोपाल का पहला पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन: एक घंटे में फुल चार्ज होगी आपकी गाड़ी, बिल्कुल फ्री, जानें कहां जाना पड़ेगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article