Indore Accident: इंदौर के 2 छात्र सहस्त्रधारा जलप्रपात में डूबे, एक का शव मिला, दूसरा लापता, महेश्वर आए थे घूमने

Indore Sahasradhara Waterfall Maheshwar Accident: इंदौर से महेश्वर के सहस्त्रधारा जलप्रपात घूमने गए 11 छात्रों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है।

Indore Accident

Indore Accident

हाइलाइट्स

  • इंदौर से 11 दोस्त महेश्वर घूमने गए थे, दो डूबे
  • कुणाल और साहिल सहस्त्रधारा जलप्रपात में डूब गए
  • कुणाल का शव मिल गया, साहिल की तलाश जारी

Indore Sahasradhara Waterfall Maheshwar Accident: इंदौर से महेश्वर के सहस्त्रधारा जलप्रपात (Sahasradhara Waterfall ) घूमने गए छात्रों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है। इंदौर के 11 दोस्तों को दल महेश्वर घूमने गया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। लापता छात्र की तलाश के लिए देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

कुणाल का शव मिला, साहिल की तलाश

घटना रविवार, 10 अगस्त की शाम करीब 5 बजे की है। मृतक की पहचान कुणाल (19) पिता विनोद कैथवास, निवासी एमआर 10 के रूप में हुई। वहीं साहिल पिता हैदर खान, निवासी हीरानगर लापता है। साहिल की तलाश में शाम तक सर्चिंग की गई, लेकिन अंधेरा होने पर सर्चिंग रोकना पड़ी। बताया गया, कल यानी सोमवार सुबह फिर से तलाश की जाएगी।

[caption id="attachment_875380" align="alignnone" width="1010"]publive-image महेश्वर में नर्मदा नदी में डूबे कुणाल कैथवास और साहिल खान। कुणाल का शव मिल गया है, जबकि साहिल अभी लापता है।[/caption]

गहरे पानी में जाने से गई जान

18 वर्षीय दोस्त शुभम चौहान ने बताया कि हम लोग चटाई बिछाकर खाना बना रहे थे, तभी कुणाल और साहिल नहाने के लिए कहने लगे। हम सभी ने उन्हें बहुत मना किया। पहले वे मान गए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों नहाने चले गए। उनके पीछे मैं भी चला गया। वो दोनों नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए।

एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में डूबे दोनों

इसके बाद मैंने (शुभम) देखा कि दोनों एक-दूसरे को पकड़ने और बचाने की कोशिश में डूब गए। मैंने भी उन्हें बचाने की कोशिश की। मैं भी डूबने लगा था, लेकिन तभी पास खड़े आशीष ने एक नाव में रखी रस्सी मेरी तरफ फेंकी और मुझे बचाने के लिए कूद गया। मैं तो किसी तरह बाहर आ गया, लेकिन कुणाल और साहिल फंस गए।

कुणाल और साहिल को नहीं आता था तैरना

बकौल शुभम, दोनों को तैरना नहीं आता था। वहीं से मैंने शोर मचाया और डायल 100 पर कॉल किया। कुछ देर में ग्रामीण इकट्‌ठा हो गए। एक ग्रामीण ने कुणाल को पानी से बाहर निकाला। उसका पेट दबाया। सीपीआर दी, लेकिन उसकी उसकी जान नहीं बच पाई।

साहिल का नहीं चल सका पता

सूचना पर पहुंची पुलिस ने साहिल की तलाशी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने छात्रों के ग्रुप से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। बताते हैं वे इंदौर से महेश्वर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Indore Policemen Suspend: जुए के पैसे का सेटलमेंट करने के आरोप में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

इकलौता बेटा था साहिल

साहिल के चाचा हैदर खान ने बताया कि सभी स्कूल-कॉलेज के दोस्त हैं। साहिल 12वीं पास करने के बाद एक फैब्रिकेशन की दुकान पर काम करता था। पिता हैदर खान मजदूरी करते हैं। वह परिवार का इकलौता बेटा था। मां नसरीन खान का रो-रोकर बुरा हाल है।

Bhopal Accident: बहन से राखी बंधवाने आए भाई की करंट से मौत, भोपाल में हाईटेंशन लाइन से झुलसा, सदमे में गई दादी की जान

Bhopal Accident

Bhopal Accident: रक्षाबंधन के दिन भोपाल में बहन के घर राखी बंधवाने आया भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौके पर ही जान चली गई। युवक की मौत की खबर सुनकर रायसेन में उसकी दादी की भी जान चली गई। हादसा शनिवार, 9 अगस्त रात को गांधी नगर प्रताप वार्ड में हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article