Indore Road Accident : इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, ड्रायवर की मौके पर मौत

इंदौर। प्रदेश में हादसों का सोमवार Indore Road Accident लोगों के घरों में मातम फैला गया है। आपको बता दें एक तरफ खरगौन में भीषण हादसा हुआ है। जहां पुल की रेलिंग तोड़कर बस नदी में जा गिरी है। तो वहीं इंदौर में लसूड़िया बायपास पर सोमवार सुबह 4 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक में आयशर मिनी ट्रक जा घुसा। जिसमें आयशर के ड्राइवर की घटना स्थल पर मौके पर ही मौत हो गई।
केबिन को काट कर निकाला शव —
आपको बता दें इस दर्दनाक हादसे में ड्रायवर का शव इस कदर केबिन में फस गया था। कि उसे केबिन काटकर निकालना पड़ा। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर केबिन को काटा। इतना ही नहीं क्रेन की मदद से आयशर को उठाकर शव निकालने की कोशिश की गई। मिली जानकारी के अनुसार आयसर में केले भरे हुए थे। जिसे लेकर ड्रायर मुंबई से देवास जा रहा था। मृतक की पहचान यूपी निवासी फरहान अली सहारनपुर के रूप में हुई है। घटना वाटर लिली रिजॉर्ट के सामने की बताई जा रही है।
0 Comments