इंदौर के एमवाय अस्पताल से चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। यहां अस्पताल के NICU वार्ड में चूहों ने दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतर दिए। घटना के बाद तुरंत डॉक्टर्स ने बच्चों का इलाज शुरू किया। अस्पताल परिसर में चूहों की भरमार होने से मरीज और स्टाफ दोनों ही परेशान रहते हैं। ताजा घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वार्ड में बड़े-बड़े चूहे घूमते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना अस्पताल की व्यवस्थाओं और साफ-सफाई पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मरीजों और परिजनों ने प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है।