Advertisment

Indore Rangpanchami Ger: रंगपंचमी पर रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, टैंकरों से रंग-गुलाल की बौछार, देखें वीडियो-फोटोज

MP Indore Rang Panchami Ger 2025 Live Update; इंदौर में रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को पारंपरिक गेर निकाली जा रही है। यह आयोजन 75 साल से चला आ रहा है और इस बार इसमें फाग यात्रा के साथ झांकियों को भी शामिल किया गया है।

author-image
Kushagra valuskar
Indore Rangpanchami Ger: रंगपंचमी पर रंगों से सराबोर हुआ इंदौर, टैंकरों से रंग-गुलाल की बौछार, देखें वीडियो-फोटोज

इंदौर की गेर में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग।

Indore Rangpanchami Ger: रंगपंचमी के मौके पर बुधवार को इंदौर में गेर निकाली गई, जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। यूनेस्को की टीम भी इस आयोजन को देखने के लिए इंदौर पहुंची। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, गेर में पांच लाख से अधिक लोग शामिल हुए। आयोजन के बाद सफाई कर्मचारियों ने क्षेत्र की सफाई का जिम्मा संभाल लिया।

Advertisment

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी गेर में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे, लेकिन उन्होंने अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया। इसकी वजह यह थी कि गेर के दौरान राजवाड़ा इलाके में एक दुर्घटना हुई, जिसमें एक 45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से मौत हो गई। सीएम ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

इस बीच, फाग यात्रा के दौरान एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे तुरंत एम्बुलेंस में बैठाकर अस्पताल ले जाया गया। भीड़ ने एम्बुलेंस को तुरंत रास्ता देकर उसे बाहर निकालने में मदद की। वहीं, गेर में तीन लोग घबराहट के कारण बेहोश हो गए।

इस साल के आयोजन में 75 साल पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए फाग यात्रा में झांकियां भी शामिल की गईं। ब्रज की लट्ठमार होली, रासरंग और श्रीकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। गेर को देखने के लिए इंदौर के लोगों ने छतों की बुकिंग तक करवाई थी। फाग यात्रा में मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक मालिनी गौर भी शामिल हुए। संगम कॉर्नर की गेर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रथ में सवार रहे।

Advertisment

गेर के दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने चेहरे पर मास्क लगाकर घूम रहे लोगों के मास्क जब्त किए और भोंपू भी जब्त किए गए। गेर के रास्तों पर वॉच टावर पर खड़े पुलिसकर्मियों ने हर तरफ नजर रखी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Indore Rangpanchami Ger Updates:

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को चार लाख रुपये देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर की गेर में शामिल होने वाला था, लेकिन जानकारी मिली की एक युवक की हादसे में मौत हो गई। महाकाल से प्रार्थना है कि उसे मोक्ष प्रदान करें। मैं पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की राशि देने का ऐलान करता हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में हम त्योहार में इस तरह के हादसे से बचें।

इंदौर गेर में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर की गेर में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। राजवाड़ा में गेर निकालने के दौरान एक युवक के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया गुजर गया, जिससे उसकी जान चली गई। जानकारी मिलते ही सीएम ने गेर में शामिल नहीं होने का फैसला लिया।

Advertisment

नीचे देखें इंदौर गेर की फोटोज

[caption id="" align="alignnone" width="889"]publive-image इंदौर की गेर में लोग रंग-गुलाल उड़ाते हुए आनंद ले रहे हैं।[/caption]

[caption id="" align="alignnone" width="889"]publive-image टैंकर से लोगों पर गुलाल डाला गया।[/caption]

[caption id="" align="alignnone" width="889"]publive-image गेर में परिवार और दोस्तों संग शामिल हुए लोग।[/caption]

Advertisment

गेर में टोलियों का नाचना शुरू

गेर में लोगों का शामिल होना शुरू हो गया है। लोग डीजे की धुन पर नाचते हुए गुलाल उड़ा रहे हैं।

publive-image

इंदौर गेर शुरू, विदेश मेहमान भी शामिल

इंदौर की गेर में लोग जुटने लगे हैं। टोलियों में डीजे के संगीत पर लोग झूम रहे हैं और गुलाल से माहौल को और भी रंगीन बना रहे हैं। इस बार गेर में विदेशी मेहमान भी शामिल हो रहे हैं, जो यहां के हर पल को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं।

[caption id="attachment_779078" align="alignnone" width="768"]publive-image इंदौर में गेर शुरू, उड़ने लगा रंग-गुलाल।[/caption]

सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी

पुलिस ने गेर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे आयोजन पर नजर रखी जा रही है। गेर मार्ग को कानून व्यवस्था की दृष्टि से नौ सेक्टरों में बांटा गया है, जिनकी जिम्मेदारी अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोशन राय संपूर्ण कानून व्यवस्था के समन्वयक रहेंगे।

[caption id="attachment_779076" align="alignnone" width="770"]publive-image राजवाड़ा पर तैनात पुलिसकर्मी।[/caption]

गेर का मार्ग और समय

राजवाड़ा क्षेत्र में टोरी कार्नर से सुबह 10.30 बजे गेर निकलने का सिलसिला शुरू होगा। यह गेर राजवाड़ा, सराफा होते हुए नर्सिंह बाजार तक जाएगी। इसमें राधा-कृष्ण फाग यात्रा, संगम कार्नर गेर, टोरी कार्नर गेर और मारल क्लब की गेर शामिल है। हालांकि, इस बार रसिया कार्नर की गेर नहीं निकलेगी।

सेक्टरवार जिम्मेदारी

कलेक्टर आशीष सिंह ने पूरे गेर मार्ग को नौ सेक्टरों में बांटा है। सेक्टर एक, दो और तीन की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर गौरव बेनल को दी गई है, जबकि सेक्टर चार, पांच और छह का प्रभार अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा के पास रहेगा। सेक्टर सात, आठ और नौ की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर राजेंद्र रघवंशी को सौंपी गई है।

संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

प्रभारी अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे और पुलिस, निगम तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। गेर के साथ जुड़े अधिकारी पूरे समय गेर के साथ रहकर इसे समय से आगे बढ़ाएंगे। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

तैयारियां पूरी, शहर रंगों से सराबोर

गेर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और राजवाड़ा क्षेत्र में घरों और मंदिरों को प्लास्टिक शीट से ढंक दिया गया है। पूरा शहर रंगों से सराबोर होगा और लाखों लोग इस अद्भुत नजारे के गवाह बनेंगे। हुरियारों की टोलियां पूरे शहर से गेर देखने के लिए राजवाड़ा पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें-

Indore Rangpanchami Ger 2025: इंदौर रंगपंचमी के लिए तैयार, गेर देखने के लिए बुकिंग सुविधा, जानिए इस बार क्या है खास

Indore Rangpanchami Ger 2025: इंदौर में रंगपंचमी पर निकलेगी गेर, कुछ ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान

Indore Rangpanchami Ki Ger Indore Rangpanchami Ger Live Indore Rangpanchami 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें