Raja Murder Case Update: जिस फ्लैट में ठहरी थी Sonam, उस बिल्डिंग कांट्रैक्टर भी गिरफ्तार, पूर्व गार्ड को भी पकड़ा

Indore Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) के मामले में रविवार को देवास नाका (Dewas Naka) क्षेत्र में हीराबाग कॉलोनी (Hirabagh Colony) स्थित बिल्डिंग कांट्रैक्टर को सबूतों के आधार पर शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की एक टीम अशोकनगर जिले के मदागन से पूर्व गार्ड बल्ली उर्फ बलबीर अहिरवार को इंदौर लेकर निकली है।

Indore Raja Murder Case

Indore Raja Murder Case

हाइलाइट्स

  • सीसीटीवी फुटेज में बैग ले जाते दिखा कांट्रैक्टर
  • बिल्डिंग के पूर्व गार्ड पर भी पुलिस को संदेह
  • पूर्व गार्ड को पकड़ने रवाना हुई पुलिस की टीम

Indore Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) के मामले में देवास नाका (Dewas Naka) क्षेत्र स्थित हीराबाग कॉलोनी (Hirabagh Colony) से शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) ने शनिवार को शिलाम जेम्स (Shilam James) नामक युवक को हिरासत में लिया है।

एडीपीसी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, सबूतों के आधार पर पुलिस ने रविवार को कांट्रैक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रांजिट रिमांड के बाद कांट्रैक्टर को पूछताछ के लिए शिलांग ले जाया जाएगा। पुलिस की एक टीम अशोकनगर जिले के मदागन से पूर्व गार्ड बल्ली उर्फ बलबीर अहिरवार को इंदौर लेकर निकली है।

कांट्रैक्टर पर साक्ष्य, बैग छिपाने करने के आरोप

पुलिस के मुताबिक, कांट्रैक्टर शिलाम पर इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश (murder conspiracy) में साक्ष्य छिपाने (hide evidence) और एक बैग गायब करने का आरोप है, जिसमें लगभग 5 लाख रुपये नकद और एक अवैध पिस्टल (illegal pistol) रखी गई थी। यह पिस्टल सिकलीगरों (Sikligars) से खरीदी गई बताई जा रही है।

इंदौर के फ्लैट में रखा था कैश व हथियार का बैग

देवास नाका के हीराबाग कॉलोनी की जिस बिल्डिंग (building) में सोनम (Sonam) ठहरी थी, उस बिल्डिंग को लोकेंद्र सिंह तोमर (Lokendra Singh Tomar) से शिलाम जेम्स (Shilam James) ने ठेके ली थी, जिसे शिलाम किराए पर चला रहा था। शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police)  की जांच में सामने आया है कि हत्या के आरोपी विशाल (Vishal) ने पूछताछ में माना था कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर राजा (Raja) की हत्या की योजना बनाई थी। इसके लिए इंदौर (Indore) के जी-1 फ्लैट में एक बैग में कैश और हथियार रखा गया था। पुलिस को शक है कि शिलाम जेम्स (Shilam James) ने फ्लैट (flat) की दूसरी चाबी से ताला खोलकर वह बैग गायब किया।

दो दिन छिपता रहा, लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा

शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) और क्राइम ब्रांच (crime branch) ने बीते दो दिन से शिलाम से पूछताछ के प्रयास किए, लेकिन वह लगातार टालता रहा। शनिवार को उसकी लोकेशन ट्रेस होते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए साथ ले गई। उसे मेडिकल जांच के लिए एमवाय अस्पताल भी ले जाया गया।

CCTV फुटेज में शिलाम कार में बैग ले जाता दिखा

पुलिस को जांच में पता चला कि 31 मई को आरोपी विशाल (Vishal) ने ऑनलाइन ऑटो बुक कर एक बैग को नंदबाग निवासी ऑटो चालक सुनील उछावने (Sunil Uchavane) के माध्यम से हीराबाग भेजा था। करीब एक घंटे बाद एक युवक ने बैग लेकर पैसे दिए और चला गया। बाद में सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) खंगालने पर शिलाम जेम्स अपनी कार में वही बैग ले जाता दिखाई दिया।

यह खबर भी पढ़ें: Gwalior News: थार से मां-बेटी को कुचलने वाला BJP पार्षद का बेटा गिरफ्तार, एक युवक पर गोली चलाने का भी आरोप

बिल्डिंग के एक पूर्व गार्ड पर भी शक, टीम रवाना

पुलिस जांच में एक और नाम सामने आया है, अशोकनगर (Ashoknagar) निवासी एक सिक्योरिटी गार्ड, जो पहले उसी बिल्डिंग में तैनात था। पुलिस को शक है कि इस व्यक्ति ने भी आरोपियों की मदद की थी। रविवार को पुलिस की एक टीम अशोकनगर रवाना होगी।

पूर्व चौकीदार को अशोकनगर से हिरासत में लिया

अशोकनगर (Ashoknagar) के मदागन गांव का बल्ली उर्फ बलबीर अहिरवार (30) (Balli alias Balbir Ahirwar) बिल्डिंग में चौकीदारी और कारपेंटर का काम करता था। घटना के बाद वह मक्का फसल बोने गांव लौट आया। पुलिस को शक है कि बल्ली ने भी आरोपियों की मदद की थी। रविवार को पुलिस ने शाढ़ौरा पुलिस की मदद से उसे हिरासत में लिया। पूछताछ करने पुलिस उसे इंदौर (Indore) लेकर निकली है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

ग्वालियर-चंबल में सॉल्वर गैंग का खुलासा, बिहार की गैंग से जुड़ किया अभ्यर्थियों का सौदा

MP Police constable Exam Scam (3)

MP Police Constable Exam Scam: मध्यप्रदेश की आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 (Madhya Pradesh Constable Recruitment Exam 2023) में सॉल्वर गैंग (solver gang) का खुलासा हुआ है। ग्वालियर और चंबल संभाग (Gwalior-Chambal Division) के एजेंट बिहार की गैंग (bihar gang) से जुड़े थे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article