Raja Raghuwanshi Case:राजा हत्याकांड में मां उमा रघुवंशी का बड़ा दावा, ग्यारस को दी राजा की बिल, हम पर भी किया वशीकरण!

Indore Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रमी राज और अन्य तीन आरोपियों को आज शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Indore Raja Raghuwanshi Murder Case

Indore Raja Raghuwanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी, जो अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है, अब कड़ी सुरक्षा में मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग लाई जा चुकी है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस समय सोनम तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड (अस्थायी हिरासत) में मेघालय पुलिस की निगरानी में है।

गाजीपुर में किया था सोनम ने सरेंडर

सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया था। इसके बाद उसे सड़क के रास्ते पटना ले जाया गया, फिर वहां से कोलकाता होते हुए गुवाहाटी लाया गया।

गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उसे चुपचाप कार्गो गेट के रास्ते बाहर निकाला गया, ताकि मीडिया और लोगों की नजर से दूर रखा जा सके। फिर वहां से उसे शिलॉन्ग के सदर पुलिस स्टेशन लाया गया। इससे पहले उसका गणेश दास अस्पताल में मेडिकल चेकअप भी करवाया गया।

सभी आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश 

ईस्ट खासी हिल्स के SP विवेक सायम ने मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश से पकड़े गए आरोपियों के लिए 6 दिन की ट्रांजिट रिमांड, जबकि यूपी से गिरफ्तार आरोपियों के लिए 3 दिन की रिमांड ली गई है।

उन्होंने बताया, “सभी आरोपियों को अलग-अलग शिलॉन्ग लाया जा रहा है और सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।”

सोनम के अलावा उसके कथित प्रेमी और इस हत्या के मास्टरमाइंड राज कुशवाहा, और तीन अन्य आरोपी आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान को भी शिलॉन्ग लाया गया है। सभी को कोर्ट में पेश होने तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।

कौन है जितेंद्र रघुवंशी? 

इस मामले में अब एक और नाम जुड़ गया है। ये नाम है- जितेंद्र रघुवंशी। राजा रघुवंशी मर्डर के केस के तार किसी जितेंद्र रघुवंशी से भी जुड़ते हैं। जितेंद्र का सीधा कनेक्श सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा से है। रिपोर्ट के मुताबिक राज किसी जितेंद्र के साथ मिलकर हवाला का काम करता था। जांच के दौरान पुलिस को जितेंद्र के नाम के 4 बैंक अकाउंट मिले हैं। इन अकाउंट्स में लाखों का ट्रांजेक्शन किया गया है। पुलिस जितेंद्र रघुवंशी की तलाश कर रही है।

सात जन्म का साथ!

जब पुलिस ने मर्डर की जांच की तो उन्हें पता चला कि सोनम ने हनीमून ट्रिप के दौरान राजा के साथ एक भी फोटो पोस्ट नहीं की थी। इससे पुलिस को उस पर और ज्यादा शक होने लगा। सोनम की पोल शायद उस वक्त खुली जब राजा की मौत के ठीक बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया गया। उस पोस्ट में लिखा था, "सात जन्मों का साथ"।

मांगलिक दोष हटाने के लिए की हत्या- राजा की मां

राजा की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि सोनम और राजा दोनों ही मांगलिक थे, और उनकी पत्रिका भी मिलाई गई थीं। सोनम ने मंगल दोष खत्म करने के लिए राजा की हत्या की है। अब समझ आ रहा है कि सोनम दूसरी शादी करना चाहती थी, इसलिए उसने मंगल दोष खत्म करने के लिए ये साजिश रची।

'ग्यारस को दी राजा की बलि' 

मृतक राजा रघुवंशी की मां ने सोनम को लेकर बड़ा दावा किया है। उमा रघुवंशी ने कहा- सोनम तंत्र विद्या भी करती थी, उसने ने परिवार को भी वश में किया था। ग्यारस के दिन राजा की बलि दी।

Raja Raghuvanshi Murder Case: चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म, सोनम रघुवंशी के सामने ही की थी राजा रघुवंशी की हत्या

Raja Raghuvanshi Murder Case contract killers Confession Indore Crime Branch Sonam

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्यारे चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। राज कुशवाहा, विशाल, आकाश और आनंद के बयान की इंदौर क्राइम ब्रांच ने पुष्टि की है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article