Indore-Raipur IndiGo Flight: रायपुर जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक झटके लगने से यात्रियों में दहशत

Indore Raipur IndiGo Flight Emergency Landing Reason Update: इंदौर से टेक ऑफ के बाद ही विमान में फॉल्स अलार्म के संकेत आने लगे। इसके बाद पायलट ने इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना दी।

Raipur-indore Flight

हाइलाइट्स

  • इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
  • विमान में अचानक लगने लगे थे झटके
  • पायलट को मिले फॉल्स अलार्म के संकेत

Indore-Raipur IndiGo Flight: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट ( देवीअहिल्या हवाई अड्डे) पर करानी पड़ी।

पायलट को मिले थे फॉल्स अलार्म

इंदौर से टेक ऑफ के बाद ही विमान में फॉल्स अलार्म के संकेत आने लगे। इसके बाद पायलट ने इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना दी। विमान को तत्काल फिर इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा गया और उसकी जांच की गई। इसके बाद सुरक्षा कारणों से इंदौर-रायपुर उड़ान को निरस्त कर दिया गया और यात्रियों का पैसा लौटा दिया गया।

[caption id="attachment_854254" align="alignnone" width="844"]publive-image इंडिगो प्रबंधन ने पैसेंजर्स को रिटर्न फ्लाइट के रद्द होने का भी यह मैसेज भेजा है।[/caption]

15 दिन पहले भी रनवे से लौटी थी फ्लाइट

23 जून को इंदौर से भुवनेश्वर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6332 (एयरबस A320 नियो विमान) रनवे के बीच से लौट आई थी। बताया गया था कि फ्लाइट में 80 से ज्यादा यात्री सवार थे। लौटने की वजह प्लेन में तकनीकी खराबी थी।

इंदौर एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर के मुताबिक, विमान में माइनर टेक्निकल फॉल्ट की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद विमान करीब ढाई घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा। इस दौरान सभी यात्री विमान में ही बैठे रहे थे। सुधार के बाद विमान इंदौर से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गया था।

ये भी पढ़ेंSagar News: रामघाट स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक सस्पेंड, कलेक्टर को विद्यालय में मिली थीं कई गड़बड़ियां

इंडिगो की फ्लाइट के केबिन में भर गया था धुआं

6 जुलाई 2022 को इंडिगो की रायपुर-इंदौर फ्लाइट की लैंडिंग के बाद विमान के केबिन में धुआं देखा गया था। DGCA ने इस बारे में जानकारी दी थी। तब अधिकारियों ने बताया था कि A320 फ्लाइट की लैंडिंग के बाद केबिन में धुआं मिलने की सूचना फ्लाइट के स्टाफ ने दी। हालांकि, सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर लिए गए थे।

MP Police Suspended News: भोपाल में SI-ASI समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, इस वजह से हुई कार्रवाई

MP Police Suspended News

MP Police Suspended News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें एसआई और एएसआई समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article