इंदौर में बाल-बाल बचे SP: ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, फोनिक्स मॉल बायपास की घटना

Indore Railway SP Car Accident: इंदौर में शुक्रवार को रेलवे एसपी की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हासदे में एसपी पद्मविमोचन शुक्ल बाल-बाल बच गए।

Indore Railway SP Car Accident

Indore Railway SP Car Accident

हाइलाइट्स

इंदौर में रेलवे एसपी की कार में टक्कर
तेज रफ्तार ट्रक से हुआ हादसा
सभी सवार सुरक्षित, चालक हिरासत में

Indore Railway SP Car Accident: इंदौर में फोनिक्स मॉल बायपास पर शुक्रवार, 31 अक्टूबर की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे एसपी पद्मविमोचन शुक्ल की सरकारी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। इस दौरान कार में रेलवे एसपीशुक्ल भी मौजूद थे।

रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेने जा रहे थे SP

जानकारी के मुताबिक, एसपी पद्मविमोचन शुक्ल रेलवे द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार को काफी डेमेज हो गई, लेकिन वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।

सादसे की कई एंगल से जांच

घटना की सूचना मिलते ही लसुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया।

पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की प्रयास में जुटी है कि ट्रक चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था या फिर वाहन में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी।

विदिशा में सड़क हादसा: पति-पत्नी की मौत

उधर, विदिशा में एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना का मौके का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों घायल सड़क किनारे पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bhopal MCU Student Death: माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यांश चौकसे की मौत, तीसरी मंजिल से गिरकर हुआ था घायल

सिविल लाइरन थाना क्षेत्र के लालाखेड़ी गांव के रहने वाले घांसीराम प्रजापति बाइक से अपनी पत्नी पूजा के साथ रिश्तेदार के घर जा रहे थे, बीच रास्ते में किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी पूजा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हादसे पर शंका जाहिर कर जांच की मांग की है। उनका कहना है कि 2 महीने पहले खरीदी बाइक हादसे के बाद मौके से गायब है जो साजिश की ओर इशारा कर रही है।

ये भी पढ़ें: MP News: सिवनी सरपंच 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मकान निर्माण से आपत्ति हटाने मांगे थे 1 लाख,पहली किश्त लेते धराया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article